राजस्थान में स्वाइन फ्लू से एक और मौत, मरने वाली की संख्या 39 हुई  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान में स्वाइन फ्लू से एक और मौत, मरने वाली की संख्या 39 हुई 

जयपुर : राजस्थान के प्रतापगढ में बुधवार को स्वाइन फ्लू पीड़ित एक मरीज की मौत हो गयी। इससे

जयपुर : राजस्थान के प्रतापगढ में बुधवार को स्वाइन फ्लू पीड़ित एक मरीज की मौत हो गयी। इससे राज्य में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 39 हो गयी है । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं स्वास्थ्य मंत्री डा रघु शर्मा ने चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वाइनफ्लू बीमारी के प्रति सर्तक रहने का निर्देश जारी किया है । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकडों के अनुसार इस वर्ष एक जनवरी 16 जनवरी तक राज्य में स्वाइनफ्लू पीड़ित 4091 मरीजों की जांच में 971 लोग पाजिटिव पाये गये वहीं 39 लोगों की मौत हो चुकी है।

जोधपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि जोधपुर में एक जनवरी से 16 जनवरी तक 741 मरीजों की जांच हुई । इनमें से 255 में इस बीमारी की पुष्टि हुई । इस बीमारी से 16 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं राजधानी जयपुर में इस वर्ष 1642 मरीजों की स्वाइन फ्लू जांच में 378 पाजिटिव पाये गये और चार लोगों की मौत हो गई है। नागौर—सीकर में स्वाइनफ्लू से पीडित तीन-तीन मरीजों, कोटा और प्रतापगढ में दो-दो मरीजों की, वहीं अजमेर, टोंक, गंगानगर, पाली, जालौर, जैसलमेर, बाडमेर, उदयपुर और राजसमंद में एक एक मरीज की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।