गुणवत्ता का नहीं रखा ध्यान, उखड़ रही सड़कें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुणवत्ता का नहीं रखा ध्यान, उखड़ रही सड़कें

NULL

मकराना : शहर में करीब एक सौ करोड़ की लगात से सीवरेज कार्य हुआ लेकिन सड़क  निर्माण के दौरान गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जाने से सड़के अभी से उखडऩे लगी है, जिससे शहरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत राजस्थान मुस्लिम परिषद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद रमजान गैसावत ने नगर परिषद आयुक्त को पत्र भेजकर इसकी जांच करवाने और ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उसका भुगतान रोकने की मांग की है। पत्र में लिखा गया है कि सीवरेज निर्माण के दौरान बनने वाली सड़के घटियां स्तर की होने के कारण कई जगह से उखडऩे लगी है वहीं कई स्थानों पर तो सड़क का अधूरा ही छोड़ दिया गया है। बस स्टैंड के सामने की गली, चमनपुरा क्षेत्र में कई गलियां, होटल गणगौर पेलेस के पीछे की गली, गुलजारपुरा मस्जिद गली, पानी की टंकी से सोनू हॉस्पिटल सहित शहर में कई स्थानों पर सिवरेज के दौरान बनाई गई उखड़ गई है। इसके अलावा मई स्थानों पर सड़के अधूरी छोड़ दी गई अथवा सड़क निर्माण के दौरान लेवल का ध्यान नही रखा जाने से वहां पानी भराव की समस्या बनी हुई है। पत्र में मांग की गई है कि इस बाबत आवश्यक कार्यवाही करते हुए क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करवाएं एवं जहां सड़क कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है वहां तत्काल सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार को निर्देश दिए जाए।

– रामस्वरूप सोलंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।