सरकारी स्कूल के टॉयलेट में मिला नवजात, उदयपुर में घटी ये घटना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सरकारी स्कूल के टॉयलेट में मिला नवजात, उदयपुर में घटी ये घटना

देश में हर दिन हैरान कर देने वाली घटनाएं सामने आ ही जाती है। कभी सड़क किनारे नवजात बच्चो का शव मिलता है तो कभी नदियों में उनका शरीर बह रहा होता है। लेकिन आज की ये घटना आपको हैरत में दाल देगी, जो इंसानियत पर से भी आपका विश्वास हटा देगी। जी हाँ आज हम आपको एक ऐसे वारदात के बारे में बताने जा रहे हैं जहां माँ की ममता का उसके बच्चे के साथ दुर्व्यवहार करते हुए नज़र आती है। कहते हैं की माँ और बच्चे का रिश्ता इतना अटूट होता है की वह अपने बच्चे को किसी भी संकट में डालने पर हज़ार बार सोचती है। लेकिन आज जो हम आपको बताने वाले हैं वो सिर्फ आपको हैरान ही नहीं करेगा बल्कि आपको ये सोचने पर मजबूर कर देगा की आखिरकार ऐसा कोई कर कैसे सकता है ?

बच्चे की हालत देख स्कूल की टीचर के उड़ गए होश

आज राजस्थान के स्कूल में टॉयलेट के अंदर नवजात बच्चे के मिलने से हड़कंप मचा हुआ है जी हां ये मामला उदयपुर के कल्याणपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। जहां एक स्कूल टीचर है टॉयलेट में बच्चे की हालत देख अपने होश खो बैठी। जैसा कि आपको बता दे की अधिकतर सरकारी स्कूलों में जो टॉयलेट होते है वह कक्षाओं से हमेशा दूर ही होते है और कल्याणपुर स्कूल में कक्षाओं से करीब 150 मीटर दूर यह टॉयलेट था । जहां हर दिन की तरह ही सभी बच्चे और टीचर समय पर पहुंचकर स्कूल की कक्षाएं शुरू कर रहे थे। उसके बाद जब एक टीचर टॉयलेट की तरफ गई तो उसने टॉयलेट के अंदर रोने की आवाज सुनी। जैसे ही उसने दरवाजा खोला तो वो देखती है की अंदर गंदगी में एक नवजात बच्चा पड़ा हुआ था जिसके तन पर कपड़े भी नहीं थे उसके बाद ही स्कूल के सभी टीचर वहां पहुंचे और स्थानीय सरपंच को उसके बारे में सूचना और मेडिकल टीम को भी बुलाया। पहले स्थानीय अस्पताल में बच्चे को पहुंचाया गया फिर वहां से उदयपुर शहर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में उसका प्राथमिक उपचार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।