नेटवर्क नहीं मिला तो पेड़ पर चढ़े केंद्रीय मंत्री अर्जुन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नेटवर्क नहीं मिला तो पेड़ पर चढ़े केंद्रीय मंत्री अर्जुन

NULL

नई दिल्ली : राजस्थान में बीकानेर पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल मोबाइल में नेटवर्क नहीं मिला तो पेड़ के नीचे लगी सीढ़ी पर चढ़ गए। यह खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल, मेघवाल रविवार को बीकानेर के दौरे पर पहुंचे थे। वह बीकानेर के सांसद भी हैं। ढोलिया गांव में गांववालों ने अस्पताल में नर्स ना होने की शिकायत की। मंत्री जी चिकित्सा अधिकारी से इस बारे में बात करना चाहते थे लेकिन नेटवर्क नहीं मिला।

arjun meghwal 2इस पर गांववालों ने बताया कि यहां पेड़ पर ही सिग्नल मिलता है तो ये सुन कर मंत्री जी पेड़ के साथ सीढ़ी लगा के उसपर चढ़ गए। पेड़ पर चढ़ने के बाद मंत्री जी ने चिकित्सा अधिकारी को निर्देंश दिए कि ढोलिया गांव में नर्स की नियुक्ति की जाए। इस दौरान किसी ने उनकी तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। यह फोटो व्हाट्सएप, फेसबुक पर जबरदस्त वायरल हो रही है। लोग अलग-अलग स्टेटस बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।