नीमराणा का जापानी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित यूनिचार्म कंपनी में मंगलवार रात करीब साढ़े 9 बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। बता दे कि इस आग से 300 करोड़ की पूरी कंपनी खत्म हो गई है। इस आग से 300 करोड़ की पूरी कंपनी खत्म हो गई है। अब प्रशासन कंपनी परिसर में अंडरग्राउंड बनेे डीलज के टैंकों को बचाने की कोशिश कर रहा है। इन टैंकों में 70 हजार लीटर के करीब डीजल भरा हुआ है।
आपको बता दे कि यहां के जापानी जोन में स्थित एक डायपर बनाने वाली कंपनी में मंगलवार रात को लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। डायपर बनाने वाली कंपनी यूनीचार्म के वेयर हाउस में रात करीब 9.30 बजे धधकी आग ने कुछ मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद चंद मिनटों में कंपनी का वेयर हाउस जलकर खाक हो गया। यही नहीं बीते दस घंटों से लगी आग के बाद आधी से अधिक कंपनी जलकर खाक हो चुकी है। आग के कारणों का अभी पता नहीं लग सका हैं।
वही कर्मचारियों ने तुरंत कंपनी के मालिकों सहित पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी। कंपनी में लगी भीषण आग को देखते हुए पुलिस तुरंत आसपास का इलाका खाली कराने में जुट गई| वहीं पुलिस ने बताया कि अभी यह मालूम नहीं चला है कि आग किसी वजह से लगी है। अभी फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। 30 दमकलों की सहायता से 10 घंटे बाद भी आग पर काबू नही पाया गया| घटना के बाद ASP भिवाड़ी राजेन्द्र खोथ बहरोड़ DSP परमाल सिंह सहित 10 थानों के थानाधिकारी मौजूद रहे| घटना के बाद DSP परमाल सिंह की सूझबूझ से डीजल के टैंकों को आग की चपेट में आने से बचाने के प्रयास सुबह तक चलता रहा|