राजस्थान में पिछले 24 घंटे में करीब सात सौ नए कोरोना मामलों की पुष्टि, संक्रमितों का आंकड़ा 63 हजार के पार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में करीब सात सौ नए कोरोना मामलों की पुष्टि, संक्रमितों का आंकड़ा 63 हजार के पार

चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना के 694 नये मामलों से संक्रमितों की संख्या बढ़कर

राजस्थान में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार बरकरार है। राज्य में कोरोना संक्रमितों और मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज करीब सात सौ नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 63 हजार को पार गई वहीं इसके दस और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर नौ सौ के पास पहुंच गया।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना के 694 नये मामलों से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63 हजार 324 हो गई। नये मामलों में सर्वाधिक 148 मामले भीलवाड़ा में सामने आये। इससे भीलवाड़ा में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1512 पहुंच गई। इसी तरह राजधानी जयपुर में 122, धौलपुर 106, कोटा 90, चित्तौड़गढ़ 75, भरतपुर 69, जोधपुर 61, झालावाड 23 कोरोना के नये मामले सामने आये।
प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए अब तक 20 लाख से अधिक लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें 18 लाख से अधिक की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई। हालांकि प्रदेश में अब तक 46 हजार 652 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 45 हजार 482 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। राज्य में अब तक सामने आये कोरोना मामलों में 9014 मामले प्रवासियों के हैं।

अखिलेश यादव ने UP सरकार पर साधा निशाना, कहा- भगवान राम केवल भाजपा के नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।