Rajasthan के Sirohi में अचानक 50 से ज्यादा लोग पड़े बीमार, सामने आई बड़ी वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rajasthan के Sirohi में अचानक 50 से ज्यादा लोग पड़े बीमार, सामने आई बड़ी वजह

Sirohi में बीमारी का कहर, 50 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती

राजस्थान के सिरोही जिले के भूला गांव में पूजा के प्रसाद से 50 से अधिक लोग फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। अचानक तबियत बिगड़ने पर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

राजस्थान के सिरोही से एक बड़ी खबर सामने आई है। सिरोही में फ़ूड पॉइजनिंग से 50 से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं। अचानक सभी की तबियत खराब का मामला सामने आया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। यह पूरा मामला पिंडवाड़ा के भूला गांव का है, जहां पूजा का प्रसाद खाने से कई लोगों की तबियत अचानक बिगड़ने लगी और उन्हें आननफानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

More than 50 people suddenly fell ill in Sirohi

पास के अस्पताल में कराया भर्ती

ग्रामीणों की सूचना पर भूला के पूर्व सरपंच कन्हैया लाल अग्रवाल तुरंत मौके पर पहुंचे और बीमार लोगों को एंबुलेंस की मदद से स्वरूपगंज राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जिला प्रशासन को जैसे ही इसकी खबर मिली तो पिंडवाड़ा बीसीएमओ डॉ. भूपेंद्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार नैना राम मीना और भू अभिलेख निरीक्षक अर्जुन सिंह समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।

More than 50 people suddenly fell ill in Sirohi

जानें पूरा मामला

महाप्रसादी कार्यक्रम में गांव के लोग पहुंचे थे, जहां पूजा संपन्न होने के बाद लोगों ने चूरमा खाया, जिसके बाद एक के बाद एक लोग अचानक बीमार पड़ने लगे। पास में मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी ग्रामप्रधान को दी। जिसके बाद मौके पर भूला के पूर्व सरपंच पहुंचे और बीमार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इसकी जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गए। इस पूरे मामले में जांच शुरू है। डॉक्टर को बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए गए हैं।

UP Weather: अगले 3 दिनों तक कई जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी, लोगों से घर में रहने की अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।