प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के तहत एक चुनावी सभा को संबोधित करने रविवार को अलवर पहुंचे। पीएम मोदी ने अपने में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा, कांग्रेस एक ‘अहंकारी’ पार्टी है, जिसके पास विकास के एजेंडा पर चर्चा करने का साहस नहीं है। और कांग्रेस जातिवाद में लिप्त है। कांग्रेस ने बी. आर. आंबेडकर को याद नहीं किया, एक परिवार के सदस्यों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
राम मंदिर को लेकर उन्होंने कहा, जब अयोध्या का केस चल रहा था, कांग्रेस के नेता राज्य सभा के सदस्य कहते हैं की 2019 तक केस मत चलाओ क्योंकि 2019 में चुनाव है। देश के न्यायतंत्र को इस प्रकार से राजनीती में घसीटना उचित है क्या? जब SC का कोई जज अयोध्या जैसे गंभीर संवेदनशील मसलो में, देश को न्याय दिलाने की दिशा में सबको सुनना चाहते हैं तो कांग्रेस के राज्य सभा के वकील SC के न्यायमूर्तियों के खिलाफ इम्पीचमेंट ला कर के उनको डरते धमकाते हैं।
मन की बात में बोले पीएम मोदी-आकाशवाणी संचार का सबसे सशक्त माध्यम
कांग्रेसी सांसद राज बब्बर के पीएम मोदी की मां की तुलना रुपए से करने वाले बयान को लेकर पीएम ने कहा, कांग्रेस के नेता मेरी माँ को गाली दे, कोई मेरी जाती को लेके सवाल पूछे। मुझे आश्चर्य नहीं होता है, ये बोलने वाला कोई भी हो लेकिन बुलवाने वाला तो ‘नामदार ’ ही होता है।
कांग्रेस आज कल हर गली मोहल्ले मे मुख्यमंत्रियों को घुमा रहे हैं, जहां जाए ये हमारा मुख्यमंत्री, वहां जाये वो हमारा मुख्यमंत्री उनकी पूरी पार्टी मुख्यमंत्री को लेकर इतनी कंफ्यूज है जब नेता इतना कंफ्यूज है, तो पार्टी फ्यूज होगी नहीं तो क्या होगा। गौरतलब है की राजस्थान में 7दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये मोदी ने अलवर से चुनावी रैली की शुरूआत की है।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी सहित अन्य नेता रैली में मौजूद हैं। उल्लेखनीय है कि अलवर संसदीय सीट पर इस वर्ष के शुरू में हुए लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था।