चित्तौड़गढ़ में राहुल ने साधा PM पर निशाना, कहा - दो हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चित्तौड़गढ़ में राहुल ने साधा PM पर निशाना, कहा – दो हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं मोदी

राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनाढ्यों व गरीबों के लिए दो अलग-अलग हिंदुस्तान बनाना

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनाढ्यों व गरीबों के लिए दो अलग-अलग हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं जो कांग्रेस को मंजूर नहीं। इसके साथ ही राहुल ने कहा कि देश के किसानों का कोई अपमान नहीं कर सकता चाहे वह कितना भी बड़ा आदमी क्यों न हो।

चित्तौड़गढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि राजस्थान में अलग-अलग नेता अलग-अलग बात कर रहे हैं । यहां मुद्दे दो ही हैं.. राजस्थान की जनता के मन में पहला सवाल है रोजगार का। दूसरा सवाल देश किसानों का है और देश भर के किसानों को रास्ता नहीं सूझ रहा है।

Rahul in Chittorgarh

उन्होंने कहा कि राफेल डील में एयरफोर्स के 30 हजार करोड़ रुपये पर डाका डाला गया और उसे अनिल अंबानी के जेब में डाल दिया गया। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब फ्रांस के राष्ट्रपति ने भारत के किसी प्रधानमंत्री को चोर कहा। राहुल ने कहा, ‘राफेल सौदा मोदी जी ने बदला और अनिल अंबानी की जेब में 30,000 करोड़ रुपये डाले। सीबीआई डायरेक्टर इसकी जांच करना चाहता था लेकिन मोदी जी ने आधी रात को सीबीआई डायरेक्टर को निकाल दिया।’

मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक को बनाया राजनीति ‘संपत्ति’ : राहुल गांधी

कर्ज माफी का वादा करते हुए राहुल ने कहा, ‘राजस्थान में जैसे ही कांग्रेस पार्टी आएगी दस दिन में किसान का कर्जा माफ हो जाएगा क्योंकि हमें नरेंद्र मोदी को समझाना है कि हिंदुस्तान के किसान का दुनिया में कोई अपमान नहीं कर सकता है। चाहे वह हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री ही क्यें न हो।’

congress

 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘2014 में नरेंद्र मोदी जब चुनाव लड़ रहे थे तो उन्होंने भ्रष्टाटार के साथ साथ रोजगार दिलवाने व किसानों की मदद की बात की। लेकिन आश्चर्य की बात है कि 2018 के अपने भाषण में वे न रोजगार की बात करते हैं, न किसान की, न भ्रष्टाचार की। पांच साल में न रोजगार मिला और न किसानों को मदद।’

राजस्थान चुनाव : भीलवाड़ा में बोले राहुल – मोदी की नीतियों से लाखों लोग हुए बेरोजगार

केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा देश के कुछ बड़े उद्योगपतियों का लाखों करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने व किसानों को जरा सी भी राहत नहीं देने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा, ‘मोदी दो हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं। एक किसानों का, मजदूरों का व छोटे दुकानदारों का और दूसरा हिंदुस्तान अनिल अंबानी, मेहुल चोकसी व नीरव मोदी और विजय माल्या का… और हमें यह मंजूर नहीं। एक झंडा है, एक हिंदुस्तान होगा।’

राहुल ने कहा, ‘इसलिए हम नरेंद्र मोदी, वसुंधरा राजे के खिलाफ खड़े हैं, विचारधारा की लड़ाई है।’ उन्होंने सवाल किया कि मोदी, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ खड़ा होकर उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनाने की बात करते हैं लेकिन ललित मोदी ने वसुंधरा के बेटे के खाते में जो दस करोड़ रुपये डाले हैं उसके बारे में वह कुछ नहीं कहते। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं का, किसानों का मोदी व वसुंधरा पर भरोसा नहीं रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।