राजस्थान के भीलवाड़ा में PM मोदी की जनता से अपील, एक बार फिर सेवा का मौका दें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान के भीलवाड़ा में PM मोदी की जनता से अपील, एक बार फिर सेवा का मौका दें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के भीलवाड़ा में रैली को संबोधित कर रहे है। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने राजस्थान की जनता से अपील की कि वह उन्हें एक बार फिर सेवा का मौका दें और राज्य में फिर वसुंधरा राजे की सरकार बनाएं। भारत में हुए 26/11 के हमले को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, भारत 26/11 के हमले को कभी नहीं भूलेंगे, और न ही अपराधियों को भूल जाएगा। न्याय निश्चित रूप से किया जाएगा, मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं। आज के दिन पूरी दुनिया हिल गई थी, और कांग्रेस वापस देशभक्ति में सबक दे रही थी।

जब सेना ने सर्जिकल हमले किए थे तो देश को गर्व महसूस हुआ लेकिन कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाए, वीडियो प्रमाण की मांग कर रही थी। क्या आपने कभी सुना है कि मैंने छुट्टी ली है? क्या आपने कभी सुना है कि मैं अवकाश के लिए कहीं गया था या एक सप्ताह के लिए गायब था? मैं जो भी निर्णय लेता हूं और जो काम करता हूं उसका एक विवरण देता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपना हिसाब जनता को दे रहा हूं। अब वो मेरे काम का हिसाब मांगते हैं। वो भी दे देता हूं। 2014 में मेरे आने से पहले गांव में शौचालय की संख्या 40 फीसद भी नहीं थी लेकिन इन चार सालों में मैंने इसे 95% कर दिया। इसे काम कहते हैं। इस तरह यह हिसाब पूरा हुआ।

उन्होंने कहा, हमारे राजस्थान में 70 हजार करोड़ रुपये के तीन एक्सप्रेस वे बन रहे हैं। जब ये काम पूरा होगा तो फिर दुनिया को अचरज होगा कि ऐसी सड़के भी होती हैं। मुद्रा लोन के बारे में बोलते हुए पीएम ने कहा कि हमने बैंकों के दरवाजे हर हिंदुस्तानी के लिए खोले, आज हर हिंदुस्तानी का बैंक में खाता है और 14 करोड़ लोगों को लोन दिया। इसमें 70 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जिन्हें पहली बार बैंक से लोन मिला है।

इसमें कोई टैक्सी लाया, वो चला रहा है। कोई कपड़े की फेरी कर रहा है तो कोई दूसरा काम कर रहा है। ऐसे में वे खुद तो कमाते हैं साथ ही साथ दूसरों को भी नौकरी देते हैं। बाबा साहेब आंबेडकर पर बोलते हुए उन्होंने कहा, बाबा साहेब आंबेडकर ने समाज को भेदभाव समाप्त करने का रास्ता दिखाया। पीएम मोदी आज तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

राजस्थान : राहुल गांधी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में की जियारत

पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी भीलवाड़ा के अलावा डूंगरपुर और कोटा में चुनावी रैलियों को संबोंधित करेंगे।

वहीं, गृहमंत्री राजनाथ सिंह धौलपुर के राजाखेड़ा, बसेडी आर जयपुर के विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नागौर के मकराना, सीकर के फतेहपुर, चुरू के रतनगढ़, बीकानेर के डूंगरगढ़ और जैसलमेर के पोखरण में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का सोमवार को अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह, पुष्कर के पवित्र सरोवर की यात्रा के बाद जैसलमेर के पोखरण में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।