कोयले की आपूर्ति में तत्काल सुधार करे मोदी सरकार : CM गहलोत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोयले की आपूर्ति में तत्काल सुधार करे मोदी सरकार : CM गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से बृहस्पतिवार को मांग की कि राज्य की ऊर्जा जरूरतों के मद्देनजर

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से बृहस्पतिवार को मांग की कि राज्य की ऊर्जा जरूरतों के मद्देनजर कोयले की तत्काल पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री के अनुसार, कोयले की आपूर्ति में तत्काल सुधार नहीं होने की स्थिति में राज्य की कई विद्युत इकाइयों में उत्पादन प्रभावित होने से बिजली संकट पैदा हो सकता है। गहलोत ने इस बारे में केन्द्रीय कोयला तथा खान मंत्री प्रहलाद जोशी और केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह को पत्र लिखा है। 
मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा कि प्रदेश की जरूरत के अनुसार साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स (एसईसीएल) से 129.24 लाख टन तथा नॉर्दर्न कोल फील्ड्स (एनसीएल) से 41.50 लाख टन कोयला राज्य को आवंटित किया गया है लेकिन कोल इंडिया लि. द्वारा जरूरत के मुकाबले काफी कम कोयले की आपूर्ति की जा रही है। एसईसीएल से मात्र 47 प्रतिशत तथा एनसीएल से केवल 69 प्रतिशत ही आपूर्ति हो पा रही है। गहलोत ने कहा कि ट्रेड यूनियनों की हड़ताल के कारण कोयला आपूर्ति की स्थिति और भी गंभीर हो गई है। 
उन्होंने दोनों मंत्रियों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि इस कारण कोटा, सूरतगढ़ तथा छबड़ा थर्मल पावर स्टेशनों में कोयले का कम स्टॉक रह गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम कोयला आपूर्ति में सुधार के लिए कोल इंडिया तथा रेलवे से संपर्क कर निरन्तर प्रयास कर रहा है लेकिन इसके बावजूद कोयले की पर्याप्त उपलब्धता नहीं हो पा रही है। 
मुख्यमंत्री ने पत्र में आग्रह किया कि राज्य की विद्युत आवश्यकताओं के मद्देनजर 15 से 20 रैक कोयला तत्काल राजस्थान को मिले ताकि विद्युत संकट की स्थिति से बचा जा सके। गहलोत ने राज्य को कोयले की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से बिजली उत्पादन की स्थिति को लेकर बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केन्द्र सरकार से इस संबंध में बातचीत कर राज्य को प्राथमिकता से कोयले की आवश्यक आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।