मोदी ने दी देश को 15 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोदी ने दी देश को 15 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात

NULL

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को एक दिवसीय यात्रा पर उदयपुर पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उदयपुर से देशवासियों को महत्वपूर्ण सड़क योजनाओं का तोहफा दिया। मोदी ने नौ हजार करोड़ सड़क परियोजनाओं का रिमोट दबाकर लोकार्पण किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बाढ़ से मुसीबत झेल रहे राजस्थान के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार उनके साथ है।

इस संबंध में कल रात मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि कल मैं उदयपुर में एक जनसभा को संबोधित करुंगा. मैं प्रताप गौरव केंद्र भी जाऊंगा और महान महाराणा प्रताप को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करुंगा। राजस्थान सरकार के एक प्रवक्ता ने जयपुर में कहा कि प्रधानमंत्री पूरी हो चुकीं 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।


बता दे कि सीएम वसुंधरा राजे और राज्यपाल कल्याण सिंह डबोक एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इस दौरान केंद्र मंत्री नितिन गडकरी भी पीएम मोदी के साथ हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने खेलगांव पहुंचे। यहां सीएम वसुंधरा ने प्रधानमंत्री मोदी को शॉल भेंट की। वहीं गुलाब चंद कटारिया ने पीएम को मेवाड़ी पगड़ी पहनाई।

PM Modi udaipur

वहीं राज्य के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने प्रधानमंत्री मोदी को विशेष रुप से तैयार कराई गई मेवाड़ी पगड़ी पहनाई। इससे पूर्व मोदी के खेलगांव पहुंचने के साथ ही मोदी-मोदी के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।

इसके बाद राजस्थान में हो रहें सड़क कार्यों की एक शॉर्ट फिल्म भी पीएम मोदी व लोगों को दिखाई गई।

सड़कों की कुल लंबाई 24 हजार किमी से अधिक है। इनमें नेशनल हाईवे से लेकर ग्रामीण सड़कें तक शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी उदयपुर से ही कोटा में 278 करोड़ रुपए की लागत से बने हैंगिंग ब्रिज का लोकार्पण भी करेंगे।

ब्रिज की खास बातें : –

– 2007 में चंबल नदी पर 1.4 किमी लंबा ब्रिज बनना शुरू हुआ।

– 2009 में ब्रिज के दूसरी ओर निर्माणाधीन पिलर गिरने से 48 मजदूरों की मौत गई।

– ब्रिज की सड़क के नीचे डेक बना है। इसके भीतर 2.5 मीटर चौड़ा और ऊंचा सुरंगनुमा होलो सेक्शन है, जिसमें एक हाथी घूम सकता है।

– ब्रिज पर इंस्ट्रूमेंटेशन सिस्टम लगेगा। यह ट्रैफिक लोड बढ़ने, भारी बारिश, हवा, तूफान, चक्रवात, भूकंप आदि किसी प्राकृतिक आपदा पर नियंत्रण कक्ष को सूचना देगा।

– केबल एयरो डायनामिक हैं ताकि तेज हवा का कोई असर न हो। केबल की न्यूनतम लंबाई 41 मीटर और अधिकतम लंबाई 179 मीटर है। केबल 2 से 300 मिमी मोटी है।

– जिस खंभे पर केबल कसी हुई हैं वह डेक के ऊपर 80-80 मीटर ऊंचा है। इसे भी विशेष तकनीक से बनाया गया है।

– ब्रिज में बीच में कोई खंभा नहीं है। दोनों किनारों पर बने खंभों पर तारों के जरिए इसे स्थिर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।