Rajasthan उदयपुर के ढाई लाख लोगों तक पहुंचा विकसित भारत का संदेश, अब तक 198 शिविर आयोजित Message Of Developed India Reached 2.5 Lakh People Of Rajasthan Udaipur, 198 Camps Organized So Far
Girl in a jacket

Rajasthan उदयपुर के ढाई लाख लोगों तक पहुंचा विकसित भारत का संदेश, अब तक 198 शिविर आयोजित

Rajasthan

Rajasthan के उदयपुर जिले में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए चलाये जा रहे विकसित भारत संकल्प शिविरों में ढाई लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए है। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि इसके तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 31 दिसम्बर तक कुल 198 शिविर आयोजित हुए। इसमें 26 जनवरी तक प्रत्येक वार्ड एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय तक जागरूकता वाहनों की पहुंच तथा शिविर के माध्यम से आमजन को केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने का लक्ष्य है।

  • उदयपुर में विकसित भारत संकल्प शिविरों में ढाई लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए है
  • शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 31 दिसम्बर तक कुल 198 शिविर आयोजित हुए हैं
  • इसमें 26 जनवरी तक केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने का लक्ष्य है
  • एक लाख 94 हजार 741 लोगों ने विकसित भारत का संकल्प लिया

इन जिलों में 180 शिविर आयोजित

जिला नोडल अधिकारी कीर्ति राठौड़ ने बताया कि यात्रा के तहत 16 से 31 दिसम्बर तक पंचायत समिति गोगुन्दा, भीण्डर, गिर्वा, वल्लभनगर, खेरवाड़, कोटड़, फलासिया, ऋषभदेव, कुराबड़, बड़गांव और झाडोल में अब तक कुल 180 शिविर आयोजित किए गए। इनमें 2 लाख 27 हजार 562 लोगों ने सहभागिता निभाई वहीं एक लाख 94 हजार 741 लोगों ने विकसित भारत का संकल्प लिया।

शिविरों में 78282 लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई

snklp

उन्होंने बताया कि इन शिविरों में 78282 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। 61015 लोगों की टीबी एवं 22573 लोगों की सिकल सेल स्क्रीनिंग की गई। 46863 लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किए गए। सुरक्षा बीमा योजना में 3329, जीवन ज्योति बीमा योजना में 1768 वंचित लोगों को जोड़ वहीं पीएम उज्ज्वला योजना में 2381 आवेदन तैयार किए गए। किसान क्रेडिट कार्ड के लिए भी 3818 लोगों ने आवेदन किए। यात्रा के दौरान आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 21363 लोगों ने भाग लिया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।