समाज सुधार में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं सामूहिक विवाह सम्मेलन : राज्यवर्धन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

समाज सुधार में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं सामूहिक विवाह सम्मेलन : राज्यवर्धन

NULL

जयपुर : केंद्रीय खेल राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड ने कहा है कि सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज सुधार में निर्णायक भूमिका निभा रहे है। श्री राठौड ने आज यहां आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में कहा कि ऐसे सम्मेलनों से समाज में फैली खर्चीली शादी-विवाह की प्रवृति के साथ ही दहेज प्रथा पर भी अंकुश लगेगा और समाज के सभी तबकों में बराबरी की भावना का विकास होगा।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का संदेश लेकर सम्मेलन में पहुंचे राज्य के उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने बताया कि श्रीमती राजे ने सभी नव दंपतियों के लिये 15-15 हजार रूपये की एफडीआर दी है। सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने भी अपनी ओर से नवदंपतियों को पांच-पांच हजार रूपये की राशि प्रदान की।

सामूहिक विवाह समिति के कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द, यादव ने बताया कि शादी के तुरंत बाद वैवाहिक जोड़ को नगर निगम की ओर से विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विवाह समिति की ओर से घर में काम आने वाली सभी आवश्यक वस्तुएं, शादी के कपड़, और दुल्हन के लिए गहने आदि उपहार स्वरूप दिए गए हैं। इस दौरान सांसद भूपेन्द, यादव ने विवाह समिति को सांसद कोटे से पच्चीस लाख रुपए की राशि देने तथा श्री राठौड़ ने दस लाख रूपये की सहायता देने की घोषणा की।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।