आंतकी फिदायीन हमले में शहीद राजेंद्र सिंह का सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आंतकी फिदायीन हमले में शहीद राजेंद्र सिंह का सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

जम्मू के राजौरी जिले में भारतीय सेना के शिविर पर फिदायीन हमले में शहीद हुए सूबेदार राजेंद्र प्रसाद

जम्मू के राजौरी जिले में भारतीय सेना के शिविर पर फिदायीन हमले में शहीद हुए सूबेदार राजेंद्र प्रसाद का शनिवार को झुंझुनू के मालीगांव गांव में पूरे सैन्‍य सम्‍मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर, राज्‍य के सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा सहित बड़ी संख्या में आम लोगों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने प्रसाद को पुष्पांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी। शहीद की पार्थिव देह शुक्रवार रात झुंझुनू के चिड़ावा पहुंची। शनिवार सुबह पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव मालीगांव ले जाया गया।
शहीद की शान में लगाए भारत माता की जय के नारे
शहीद के सम्मान में चिड़ावा से मालीगांव तक तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं समेत हजारों लोग शामिल हुए। उन्होंने ‘भारत माता की जय’, ‘राजेंद्र प्रसाद अमर रहे’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाए।
सैनिक की बेटियों को पिता की शहादत पर गर्व
सैनिक की बड़ी बेटी प्रिया ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें और परिवार के अन्य सदस्यों को उनकी शहादत पर गर्व है। एक अधिकारी ने बताया कि पूरे सैन्य सम्मान से शहीद का अंतिम संस्कार क‍िया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्‍या में लोग मौजूद थे।
आपको बता दे की जम्मू -कश्मीर के राजौरी में फिदायीन आतंकियों ने सैनिकों पर हमला कर दिया था। जिसमें देश का लाल राजेंद्र सिंह वीरगति को प्राप्त को हो गए थे। राजेंद्र सिंह  की शहीदी पर हर देशवासियों को गर्व हैं हमला का पता होने के बाद देश की आंखे नम हो गई हैं। परिवार को सरकार के साथ ही गांव वासियों ने हर दिक्कत से उबारने का सहारा देने का प्रण लिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।