राजस्थान कांग्रेस में आई दरार को भरने के लिए विधायकों से चर्चा करेंगे माकन, कल से शुरू होगा जयपुर दौरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान कांग्रेस में आई दरार को भरने के लिए विधायकों से चर्चा करेंगे माकन, कल से शुरू होगा जयपुर दौरा

अखील भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान के प्रभारी अजय माकन कल 2 दिवसीय दौरे पर जयपुर

अखील भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान के प्रभारी अजय माकन कल 2 दिवसीय दौरे पर जयपुर आएंगे तथा पार्टी के विधायकों से रायशुमारी करेंगे। सूत्रों ने बताया कि माकन पहले दिन जयपुर, कोटा एवं भरतपुर संभाग के विधायकों से चर्चा करेंगे। प्रत्येक विधायक को सरकार एवं संगठन के बारे में अपनी बात कहने के लिए 7 मिनट का समय दिया गया है।
इससे पहले आज पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट गुट के 5 विधायकों ने संगठनात्मक मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात की। यह माना जा रहा है कि इन विधायकों ने अपने गिले शिकवे दूर किये है।उल्लेखनीय है कि पायलट ने अपने समर्थकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए पूरा दबाव बना रखा है। पंजाब में पार्टी का मसला हल होने के बाद राजस्थान में भी मसले को हल करने के लिए आलाकमान लगातार प्रयास कर रहा है।
सीएम गहलोत मंत्रिमंडल का विस्तार करने से पहले विधायकों से रायशुमारी भी इसी प्रयास की एक कड़ी है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर प्रदेश में काफी हलचल है तथा हटाये जाने की आशंका में गहलोत सरकार के मंत्री परेशान हैं वहीं मंत्री बनने के लिए कई विधायक आलाकमान पर दबाव बनाने में जुट गए हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मंत्रिमंडल विस्तार में कितने मंत्री बनाए जाएंगे तथा कितनो को हटना पड़गा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।