एयरपोर्ट दो नहीं तो गुजराती गधे उपलब्ध कराओ : यादव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एयरपोर्ट दो नहीं तो गुजराती गधे उपलब्ध कराओ : यादव

NULL

अलवर : राजस्थान के अलवर जिला प्रमुख रेखा राजू यादव के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया । यह जुलूस राजस्थान में अलवर जिले के कोटकासिम में खुलने वाले कार्गो एयरपोर्ट को निरस्त करने के विरोध निकला गया है। यह जुलूस अलवर शहर के विवेकानंद सर्किल से शुरू होकर जिला कलेक्ट्रेट तक पहुंचा तथा जुलूस में गधों को भी शामिल किया गया।

इसके बाद जिला प्रमुख के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम अलवर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कोटकासिम में निरस्त हुए कार्गो एयरपोर्ट की बहाली की मांग की गई।

रेखा राजू यादव का कहना है कि पूर्व UPA सरकार ने कोटकासिम में एयरपोर्ट की घोषणा की थी जिसके लिए सर्वे भी हो गया था सिर्फ काम शुरू होना था। इससे पहले ही बीजेपी की केंद्र सरकार ने अलवर के कोटकासिम का एयरपोर्ट निरस्त कर उसको यूपी में देने की घोषणा की है जो अलवर जिले की जनता के साथ अन्याय और धोखा है।

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन में बताया गया है कि एयरपोर्ट दो नहीं तो गुजराती गधे उपलब्ध कराओ। उन्होंने ये भी कहा कि जिस तरह गधे पहले माल ढुलाई के लिए काम आते थे उसी तरह अब फसल ढुलाई के काम आएंगे क्योंकि अलवर जिले में 1 दर्जन से अधिक बड़े औद्योगिक क्षेत्र है जहां माल ढुलाई सबसे बड़ी समस्या है और उसी समस्या को देखते हुए गत कांग्रेसनीत केंद, सरकार ने कोटकासिम एयरपोर्ट की घोषणा की थी।

उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि स्थानीय विधायकों की लापरवाही से जिले के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट यहां जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमने यह सांकृतिक तरीके से विरोध प्रदर्शन किया है और प्रदर्शन में गधों को भी शामिल किया गया है। गधों को ले जाने के लिए बच्चों का उपयोग किया गया जो बाल श्रम की श्रेणी में आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।