'पद्मावत' पर महासंग्राम : करणी सेना की चेतावनी पद्मावत रिलीज हुई तो 24 को होगा जौहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘पद्मावत’ पर महासंग्राम : करणी सेना की चेतावनी पद्मावत रिलीज हुई तो 24 को होगा जौहर

NULL

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत पर राजस्थान सहित कई राज्यों में लगाए गए प्रतिबंध को सुप्रीम कोर्ट द्वारा हटाए जाने के बाद श्रीराजपूत करणी सेना के प्रमुख महिपाल मकराना ने कहा है कि 24 जनवरी को राजपूत महिलाएं चित्तौड़गढ़ में जौहर करेंगी। अभी तक जौहर के लिए 1826 महिलाएं राजी हुई हैं।

ये जौहर फिल्म के विरोध में चित्तौड़गढ़ की सर्व समाज समिति और श्रीराजपूत करणी सेना कराएगी। उधर, दूसरी ओर करणी सेना ने लोगों से सिनेमाघरों पर कफ्यू लगाने को कहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में ये फिल्म रिलीज नहीं हो सकती। राजपूत करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कल्वी ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाने जा रहे हैं। उध्रर, दूसरी ओर बिहार में राजपूत समाज के लोगों ने तोड़फोड़ की है।

गुरुवार को बिहार के मुजफ्फरपुर के एक सिनेमा हॉल में कुछ लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। अहमदाबाद में भी राजपूत समाज ने हाईवे पर आगजनी की। बिहार में जेडीयू प्रवक्ता ने फिल्म बैन की मांग की। करणी सेना समेत राजपूत समाज संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ के विरोध पर उतारू है। मुजफ्फरपुर में कार्यकर्ताओं ने पोस्टर को फाड़ा और सिनेमा हॉल में घुसकर फिल्म के विरोध में नारेबाजी की। वीडियो में कार्यकर्ता नारे लगाते दिख रहे हैं ‘पद्मावती फिल्म बैन करो’। बता दें कि करणी सेना ने हर हाल में फिल्म की रिलीज रोकने की धमकी दी है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।