राजस्थान में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

NULL

जयपुर : राजस्थान के चूरू जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र में आज दोपहर एक प्रेमी युगल ने चुनरी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। राजलदेसर थाना प्रभारी सतीश यादव ने बताया कि रतनगढ़ तहसील के गोपालपुरिया गांव की सुनीता मेघवाल (16) दसवीं कक्षा में पढ़ती थी जबकि बीरबल राम जाट (23) पड़स के गांव जैतासर में घरेलू काम करता था। इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन साल भर पहले बीरबल के घरवालों ने उसकी दूसरी लड़की से शादी कर दी।

उन्होंने बताया कि इससे दोनों के मन में निराशा हो गई और आज दोनों ने राजलदेसर के आबड़सर में सुनसान जगह पर पहले सुसाइड नोट लिखा। इसके बाद दोनों पेड़ पर चुनरी से फंदा बनाकर लटक गये। सुसाइड नोट में लिखा गया है कि हम दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं और एक दूसरे के बिना रह नहीं सकते। इसलिए हम जान दे रहे हैं। इसमें अन्य किसी का कोई कसूर नहीं है। पत्र के अंत में लिखा है- अलविदा जिंदगी, बाय- बाय। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए।

अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।