वृद्धा को बंधक बना लाखों की नकदी, आभूषण लूटे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वृद्धा को बंधक बना लाखों की नकदी, आभूषण लूटे

मुंह पर कपड़ा लपेट दिया एवं एक जगह बंधक बना बीस मिनट में पूरे घर को खंगालकर वहां

राजस्थान के चित्तौड़गढ शहर की घनी आबादी में आज दिन दहाड़ तीन बदमाश अकेली वृद्धा को बंधक बनाकर लाखों की नकदी एवं जेवरात लूटकर फरार हो गये। प्राप्त जानकारी अनुसार पुराने शहर के चंदनपुरा निवासी व्यवसायी संजय ढीलीवाल के आवास पर आज दोपहर उनकी मां श्रीमती कैलाशीदेवी अकेली सो रही थी कि तीन बदमाश विद्युतकर्मी बनकर घर में आए एवं मीटर जांच करने लगे।

वृद्धा को शक होने पर उसने टोका तो बदमाशों ने उसके मुंह पर कपड़ा लपेट दिया एवं एक जगह बंधक बना बीस मिनट में पूरे घर को खंगालकर वहां रखे लगभग सोलह लाख नकद एवं करीब चार लाख के आभूषण लेकर फरार हो गये।

घटना के करीब एक घंटे बाद परिवार के कोई परिचित घर पहुंचा तो घटना का पता लगा जिसके बाद सम्पूर्ण शहर में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर वृद्धा का छोटा पुत्र जो अपने प्रतिष्ठान पर था भी घर आ गया। कोतवाली पुलिस को सूचना देने पर थानाधिकारी भी मय जाप्ता पहुंचे एवं बाद में अन्य अधिकारी भी पहुंच गये। पुलिस ने पीड़ति पक्ष से रिपोर्ट लेने के बाद जांच शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।