राजस्थान के अलवर जिले में विधानसभा चुनाव में इस बार लंबे समय से फरार चल रहे भगोड़े अपराधी अपने वोट का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। पुलिस की ओर से सभी थानाधिकारियों ने सम्बंधित एसडीएम को अपराधियो की लिखित में लिस्ट दी गई और उनके नाम वोटर लिस्ट से हटाने की अपील की है।
अलवर पुलिस की माने तो जो कुखयात अपराधी और भगोड़ पुलिस की पकड़ से अब तक फरार चल रहे है उनको वोट डालने का अधिकार नहीं मिलना चाहिए। साथ ही उन अपराधियों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो सकती है। पुलिस विभाग ने ऐसे अपराधियों की सूची निर्वाचन विभाग को भेज दी है। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने और अपराधियों को जल्द पकड़ने के लिए अलवर पुलिस की तरफ से एक विशेष पहल की गई है।
पुलिस ने जिले में 184 अपराधियों की एक सूची बनाई है। इसमें लंबे समय से फरार चल रहे वांछित घोषित और भगोड़ अपराधी शामिल हैं। पुलिस के हिसाब से इसमें 29 वांछित अपराधी और 155 भगोड़ अपराधी शामिल है। यह अपराधी लंबे समय से फरार चल रहे है। पुलिस अधीक्षक राजेंद, कुमार सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग से अपराधियों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की मांग की गई है। उसके लिए निर्वाचन विभाग को 184 अपराधियों के नाम सहित पूरी लिस्ट भी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अपराधियों की नामों में बढ़तरी हो सकती है।