लोकसभा सांसद सांवरलाल जाट का दिल्ली में हुआ निधन, PM मोदी ने जताया शोक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोकसभा सांसद सांवरलाल जाट का दिल्ली में हुआ निधन, PM मोदी ने जताया शोक

NULL

लोकसभा सांसद और पूर्व मंत्री सांवरलाल जाट का दिल्ली में निधन हो गया है। बता दें कि हाल ही मैं 22 जुलाई को राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम में सांवरलाल जाट बेहोश होकर गिर पड़े थे।

amit shah kerala

कहा जा रहा है कि इसके बाद से ही उनकी तबीयत खराब चल रही थी उनकी बिगड़ती तबीयत देखते हुए तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और SMS अस्पताल पहुंचाया गया था।

SMS Hospital

एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक -जाट को दिल का दौरा पड़ा था, जिसकी वजह से उनके मस्तिष्क को नुकसान पहुंचा था।

modi parliament

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया है। सांसद और पूर्व मंत्री सांवरलाल जाट का निधन बीजेपी और राष्ट्र के लिए बड़ी क्षति है।

आपको बता दे कि सांवरलाल जाट अजमेर से लोकसभा सांसद थे। वे बीजेपी सरकार में जल संसाधन राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। 9 नवंबर 2014 से 5 जुलाई 2016 तक उन्होंने जल संसाधन राज्य मंत्री के रूप में केंद्र में काम किया है।

Sanwar Lal Jat

सांवरलाल का जन्म सन् 1955 में राजस्थान के अजमेर जिले के गोपालपुरा नामक गांव में हुआ था । उन्होंने वाणिज्य में स्नातकोत्तर करने के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय में शिक्षक का कार्य किया। राजस्थान के भिनाई विधानसभा क्षेत्र से 3 बार विधायक रह चुके हैं।

1993, 2003 और 2013 में वे राजस्थान सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। 2014 से अजमेर से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्हें मंत्री बनाया गया था, लेकिन बाद में मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान हटा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।