यौन शोषण मामले में आसाराम को उम्र कैद, अन्य दो दोषियों को 20-20 साल की सजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यौन शोषण मामले में आसाराम को उम्र कैद, अन्य दो दोषियों को 20-20 साल की सजा

NULL

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी आसाराम बापू को दोषी करार दिया है। वही, आसाराम को उम्रकैद की सजा मिली है। आसाराम के साथ दो अन्य (शिल्पी उर्फ संचिता गुप्ता और शरदचंद्र उर्फ शरतचंद्र) को भी दोषी ठहराया गया है और इन्हें 20-20 साल की सजा मिली है। इसके अलावा कोर्ट ने प्रमुख सेवादार शिवा और रसोइया प्रकाश को बरी कर दिया है। जज मधुसूदन शर्मा ने यौन उत्पीड़न के आरोपी आसाराम और उसके चार अन्य साधकों पर फैसला सुनाया। बता दें कि आसाराम के खिलाफ यूपी के शाहजहांपुर की रहने वाली एक लड़की ने साल 2013 में रेप का सनसनीखेज आरोप लगाया था।

LIVE UPDATE : 

– उम्रकैद की सजा सुनते ही रो पड़ा आसाराम।

– रेप केस में आसाराम को उम्रकैद की सजा मिली। आसाराम के अलावा अन्य दो आरोपियों को 20-20 साल की सजा मिली है।

– जज ने टाइप हुआ फैसला पढ़ना शुरू किया।

– आसाराम और फैसला टाइप होना शुरू, कुछ ही मिनटों में हो सकता है सजा का ऐलान।

– दूसरी ओर पीड़िता ने कोर्ट में मुआवजे के लिए अर्जी दी है।

–  जेल के अंदर हरिओम का जाप कर रहा है आसाराम।

– उम्र का हवाला देकर आसाराम के वकील कम सजा की मांग कर रहे है।

– आसाराम सहित तीनों आरोपियों की सजा पर कोर्ट में बहस जारी।

– फैसले पर पीड़िता के पिता ने कहा, आसाराम दोषी करार दिए गए। हमें इंसाफ मिला है। इस लड़ाई में हमारा साथ देने वाले सभी लोगों को हम धन्यवाद करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि अब आसाराम  को कड़ी सजा दी जाएगी।

Father_Shahjahanpur victim

– आज ही हो सकता है सजा का भी ऐलान।

– आसाराम आश्रम की प्रवक्ता नीलम दूबे ने कहा- हम कोर्ट का सम्मान करते हैं। फैसला पढ़कर आगे का कदम उठाएंगे।

Neelam Dubey

– यौन शोषण मामले में आसाराम सहित पांचो आरोपी दोषी करार।

– फैसले से पहले आसाराम बैरक में 15 मिनट तक पूजा करता रहा।

–  जज मधुसूदन शर्मा ने फैसला लिखना शुरू कर दिया है। वही, आसाराम अपने वकीलों के साथ मौजूद है।

– किसी भी अवांछित घटना को रोकने के राजस्थान, गुजरात व हरियाणा में लिए कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है।

– वही, आसाराम मामले में गवाह महेंद्र चावला ने कहा, ‘मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है। आसाराम को जरूर सजा मिलेगी. ऐसे रेपिस्ट को फांसी पर लटका देनी चाहिए। मेरी जान को खतरा है। मुझे अतिरिक्त सुरक्षा की जरूरत है।’

– यौन शोषण मामले में सह आरोपी शिवा, शरतचंद और शिल्पी भी जेल में बने कोर्ट पहुंचे।

वाराणसी और भोपाल सहित देश भर में आसाराम की रिहाई के लिए सर्मथकों ने शुरू की प्रार्थना।

– आसाराम का एक समर्थक फूलों की माला लेकर जोधपुर जेल पहुंचा, पुलिस ने हिरासत में लिया।

asaram_supporter

– वही, जेल के बाहर समर्थकों की भीड़ जुटना शुरू, कुछ समर्थकों को हिरासत में लिया गया।

– आसाराम पर फैसला सुनाने के लिए जज मधुसूदन शर्मा कोर्ट पहुंचे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

अदालत के फैसले के बाद हालात राम रहीम के मामले की तरह ना हों, आसाराम के समर्थक कोई हिंसा ना करें इसलिए जोधपुर में सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए हैं। वही, सुरक्षा के मद्देनजर पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही भारी मात्र में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा जोधपुर जेल के बाहर भी सुरक्षा बंदोबस्त बेहद कड़े हैं।

हवन पर बैठे समर्थक 

पीड़ित पक्ष जहां कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहा है। वहीं अहमदाबाद के आसाराम आश्रम में साधक अपने गुरु के लिए कल से ही हवन पर बैठ गए हैं। आसाराम के साधकों को उम्मीद है कि आज आसाराम को क्लीन चिट मिल जाएगी।

आसाराम पर क्या है आरोप ? 

आसाराम पर यूपी के शाहजहांपुर की रहने वाली नाबालिग लड़की से यौन शोषण का आरोप है। पीड़ित लड़की एमपी के छिंदवाड़ा में आसाराम के स्कूल में पढ़ती थी। लड़की की तबीयत खराब होने पर वॉर्डन ने आसाराम से मिलने को कहा था। पीड़ित लड़की का परिवार इलाज के लिए उसे जोधपुर के मड़ाई आश्रम ले गया था। जोधपुर के मड़ाई आश्रम में लड़की ने यौन शोषण का आरोप लगाया था।

15 अगस्त 2013 को नाबालिग लड़की ने यौन शोषण का आरोप लगाया। 31 अगस्त 2013 को इंदौर से आसाराम गिरफ्तार हुआ तब से जोधपुर वो जेल में बंद है। लोअर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट राम जेठमलानी, सुब्रहमण्यम स्वामी, सलमान खुर्शीद सहित देश के कई जानेमाने वकील जमानत अर्जी पर पैरवी कर चुके हैं लेकिन 12 बार अर्जी खारिज हो चुकी है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।