लश्कर-ए-तैयबा के आठ आतंकियों को उम्रकैद की सजा, जयपुर कोर्ट ने सुनाया फैसला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लश्कर-ए-तैयबा के आठ आतंकियों को उम्रकैद की सजा, जयपुर कोर्ट ने सुनाया फैसला

NULL

राजस्थान के जयपुर की एडीजे कोर्ट 17 ने बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा के आठ आतंकियों को ​आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही एडीजे कोर्ट ने 2 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने कहा कि आतंकी देश में व्यापक स्तर पर अस्थिरता फैलाना चाहते थे।

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के विभिन्न जेलों में बंद ये आतंकी सीधे पाकिस्तान से जुड़े हुए थे। फोन पर इनकी अपने सरगनाओं से बातचीत हुआ करती थी। इन आतंकियों के नाम काबिल खां, असगर अली, शकर उल्लाह, मो. इकबाली, शफरुल्ला, हाफिज अब्दुल मजीद, निशाचंद अली, पवनपुरी और अरुण जैन हैं।

कोर्ट ने आईपीसी की धारा 13, 18, 18B और 20 के तहत सभी 8 आरोपियों को दोषी पाते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट मानना है कि जेल में बंद होने के बाद भी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी फोन के जरिए अपने नेटवर्क को फैला रहे थे और देश में किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे।

आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस की जांच में आरोपियों का सबंध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से होने के पुख्ता सबूत मिले थे। इनके फोन रिकॉर्डिंग के आधार पर आतंकियों के स्लीपर सेल का खुलासा हुआ था। करीब 7 साल से इस मामले में सुनवाई चल रही थी। 30 नवंबर को दोषियों की सजा पर बहस पूरी होने के बाद आज सजा का ऐलान हुआ है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।