राजस्थान में मानसून के कमजोर रहने से बारिश की कमी, पांच सौ से अधिक बांध खाली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान में मानसून के कमजोर रहने से बारिश की कमी, पांच सौ से अधिक बांध खाली

राजस्थान में करीब पिछले दो सप्ताह से मानूसन के कमजोर रहने से जहां राज्य में वर्षा की कमी

राजस्थान में करीब पिछले दो सप्ताह से मानूसन के कमजोर रहने से जहां राज्य में वर्षा की कमी बढ़ती जा रही है वहीं इससे प्रदेश के पांच सौ से अधिक बांध अभी खाली पड़े हैं। जल संसाधन विभाग के अनुसार राज्य में गत एक जून से पांच जुलाई तक सामान्य वर्षा 82,99 के मुकाबले 59 मिलीमीटर बरसात हुई जो सामान्य से 28.9 प्रतिशत कम हैं जबकि गत वर्ष इस दौरान 78.32 मिलीमीटर बारिश हो चुकी थी। 
इस वर्ष इस दौरान केवल जैसलमेर जिला ऐसा हैं जहां सामान्य से 66.7 प्रतिशत वर्षा अधिक हो चुकी हैं। चुरु एवं हनुमानगढ़ में सामान्य से अधिक तथा आठ जिलों बांसवाड़, बीकानेर, चित्तौड़, गंगानगर, जोधपुर, पाली, प्रतापगढ़ एवं राजसमंद में सामान्य बरसात हुई जबकि अन्य 18 जिलों में बरसात की कमी बनी हुई हैं। इसके अलावा कोटा, बारां, बूंदी एवं झुंझनूं जिलों में अल्प वर्षा हुई।
विभाग के अनुसार राज्य के छोटे बड़ कुल 727 बांधों में अभी 514 बांध खाली पड़े है। इनमें 185 बांध आंशिक रुप से भरे हैं जबकि केवल छह बांध ही पूर्ण रुप से भरे हुए हैं। इनमें 22 बांधों की स्थिति के बारे में विभाग के पास कोई सूचना नहीं हैं। प्रदेश में बांधों में 4.25  एमक्यूएम से अधिक क्षमता के 278 बांधों में 181 खाली हैं, 95 आंशिक भरे हैं और एक पूर्ण रुप से भरा हुआ हैं जबकि एक बांध की कोई सूचना नहीं है। इसी तरह 4.25 एमक्यूएम से कम क्षमता के 449 बांधों में 333 खाली हैं, 90 आंशिक रुप से भरे हुए हैं तथा पांच पूर्ण रुप से भरे हुए हैं जबकि 21 बांधों की स्थिति के बारे में कोई सूचना प्राप्त नहीं हैं।
अब तक राज्य के छोटे बड़ सभी बांधों में पानी की आवक कम होने से वर्तमान में इनमें 4312.91 एम्क्यूएम पानी हैं जो भराव क्षमता का 34.16 प्रतिशत हैं। बांधों की भराव क्षमता 12626. 32 एमक्यूएम हैं। पिछले चौबीस घंटों में इन बांधों में 0. 63 एमक्यूएम पानी आया हैं। गत 15 जून को इन बांधों में 4314.89 एमक्यूएम पानी था। उल्लेखीय है कि पिछले वर्ष पांच जुलाई तक इन बांधों में 5055.21 एमक्यूएम पानी था जो भराव क्षमता का 40.04 प्रतिशत था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।