कोटा : बच्चों की मौत पर बोले सचिन पायलट- तय होनी चाहिए जवाबदेही - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोटा : बच्चों की मौत पर बोले सचिन पायलट- तय होनी चाहिए जवाबदेही

राजस्थान के कोटा स्थित जेके लॉन अस्पताल में बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 107 पहुंच गया है।

राजस्थान के कोटा स्थित जेके लॉन अस्पताल में बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 107 पहुंच गया है। राज्य के डिप्टी सीएम सचिन पायलट शनिवार को कोटा अस्पताल दौरा किया और संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि अब जिम्मेदारी तय करनी पड़ेगी। सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले क्या हुआ इस पर चर्चा नहीं होनी चाहिए।
वसुंधरा को जनता ने हरा दिया लेकिन अब जिम्मेदारी हमारी है। सचिन पायलट ने कहा कि इस मामले में जिस तरह की बयानबाजी हुई है वह सही नहीं है। मुझे लगता है कि इस मामले में हमारी प्रतिक्रिया संवेदनशील और दयापूर्ण होनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि मेरे पास पीड़ा बताने के लिए शब्द नहीं हैं। जिनसे मैं मिला वो बहुत गरीब हैं। हमें जिम्मेदारी तय करनी पड़ेगी। जिस मां की कोख उजड़ती है उसका दर्द वो ही जानती हैं। 
उन्होंने कहा कि अगर वसुंधरा सरकार ने कुछ गलत किया तो उनको जनता ने हरा दिया है। राजस्थान के कोटा स्थित जेके लॉन अस्पताल में बच्चों की मौत के सिलसिले सिलसिले में मृत बच्चों के परिजनों से मिलने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अस्पताल पहुंचे। वे अनंतपुरा के सुभाष विहार के मृतक बच्ची के परिजनों से मिले।ओम बिरला ने कहा कि मैं जेके लोन अस्पताल में निधन होने वाले शिशुओं के कुछ परिवारों से मिला। 

ननकाना साहिब पर हमले की राहुल गांधी ने की निंदा, ट्वीट कर कही ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।