छात्राओं की जीवन रक्षक बनी कोटा पुलिस, दिखाई बहादुरी Kota Police Became Life Saver Of Girl Students, Showed Bravery
Girl in a jacket

छात्राओं की जीवन रक्षक बनी कोटा पुलिस, दिखाई बहादुरी

राजस्थान की कोचिंग सिटी कहे जाने वाले कोटा में पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में दो कोचिंग छात्राओं को समय रहते आत्महत्या करने से बचा लिया है। शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के राजीव गांधी नगर स्थित एक छात्रावास से मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली 16 वर्षीय कोचिंग छात्रा के बुधवार को आत्महत्या के प्रयास करने की जानकारी मिली थी जिसके बारे में उन्होंने तत्काल थाना प्रभारी वासुदेव सिंह को मौके पर भेजा। थाना प्रभारी ने टीम के साथ छात्रावास पहुंच कर छात्रा को ऐसा कोई भी प्रयास करने से रोक लिया गया और उसे समझाकर विश्वास में लिया गया।

  • कोटा में पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए 2 छात्राओं को आत्महत्या से बचाया
  • छात्रा के बुधवार को आत्महत्या के प्रयास करने की जानकारी मिली थी
  • थाना प्रभारी ने छात्रा को ऐसा कोई भी प्रयास करने से रोक लिया

छात्रावास से मिली जानकारी

raj police

पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि ऐसे ही एक अन्य मामले की जानकारी राजीव गांधी नगर के ही एक छात्रावास से मिली थी। जहां से भी यह सूचना थी कि एक 16 वर्षीय बिहार की मूल रूप से रहने वाले कोचिंग छात्रा आत्महत्या का प्रयास कर रही है। सूचना मिलने के बाद दल-बल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस अधिकारियों ने छात्रा को ऐसा कोई भी गलत कदम उठाने से रोक लिया और उसे समझाया गया। पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने कोटा में रह रहे कोचिंग छात्रों के परिवारजनों के नाम एक अपील जारी की है जिसमें उनसे आग्रह किया गया है कि वे बाहर से आकर यहां कोचिंग कर रहे अपने बच्चों के लगातार संपर्क में रहें और उन पर अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त करें। शिक्षा के मामले में वे किसी भी तरह से अन्य बच्चों से अपने बच्चों की तुलना नहीं करें। बच्चे यदि पढ़ाई में कमजोर हैं तो उन पर विश्वास व्यक्त करें और उनका मनोबल बढ़ाएं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।