किशनगढ़ एयरपोर्ट का किया नामाकरण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

किशनगढ़ एयरपोर्ट का किया नामाकरण

NULL

राजस्थान में अजमेर जिले की मार्बल मंडी किशनगढ़ में तैयार एयरपोर्ट का नामाकरण किशनगढ़ एयरपोर्ट के रूप में अधिसूचित कर दिया गया है।

एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने अजमेर-जयपुर बाईपास किशनगढ़ मुख्य सड़क पर हिंदी एवं अंग्रेजी में नाम पटिका का स्थाई बोर्ड भी लगा दिया है। विश्व में किशनगढ़ एयरपोर्ट इसी नाम से जाना जाएगा।

एयरपोर्ट के प्रबंध निदेशक अशोक कपूर के अनुसार डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एवियेशन से महज लाइसेंस मिलना बाकी रह गया है और इस प्रक्रिया के लिए 11 सितंबर को प्राधिकरण की टीम दिल्ली से किशनगढ़ आ रही है और 15 से 20 सितम्बर के बीच एयरपोर्ट को उड़ान भरने के लिए लाइसेंस मिल जाएगा।

उसके बाद भारतीय विमान प्राधीकरण की हरी झंडी तो मिल जाएगी लेकिन एयरपोर्ट का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी के हाथों कराया जाना प्रस्तावित है जो सितंबर के अंतिम दिनों अथवा अक्टूबर के पहले हफ्ते में सुनिश्चित माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी जिला कलेक्टर गौरव गोयल को एयरपोर्ट संबंधी सभी कामों को जल्द सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए है ताकि अक्टूबर के प्रथम हफ्ते में किशनगढ़ एयरपोर्ट विश्व के मानचित्र पर अमली जामा पहन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।