कन्हैयालाल हत्याकांड : ATS ने NIA के दावे पर उठाए सवाल, कहा-अभी शुरुआती चरण में है जांच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कन्हैयालाल हत्याकांड : ATS ने NIA के दावे पर उठाए सवाल, कहा-अभी शुरुआती चरण में है जांच

उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के मामले में NIA जांच शुरू कर दी। जांच एजेंसी (एनआईए) रियास

उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के मामले में NIA जांच शुरू कर दी। जांच एजेंसी (एनआईए) रियास और गौस मोहम्मद को हिरासत में ले लिया था। (एटीएस) ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के उस दावे का खंडन किया, जिसमें अधिकारियों ने कन्हैया लाल हत्याकांड में आतंकवादी संगठनों की भूमिका से इनकार किया था।एनआईए के दावों पर सवाल उठाते हुए राज्य की एजेंसी ने शुक्रवार देर रात कहा कि जांच अभी शुरुआती चरण में है।
इस बीच एटीएस सूत्रों ने बताया
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने शुक्रवार शाम को उदयपुर के एडिशनल एसपी अशोक कुमार मीणा को निलंबित कर दिया था। इससे पहले एसएचओ और एसआई को भी सस्पेंड किया गया था।इस बीच एटीएस सूत्रों ने बताया कि आरोपी दो पाकिस्तानी नागरिकों के संपर्क में थे। आरोपी ने पाकिस्तान के कुछ व्हाट्सएप ग्रुपों में उदयपुर हत्याकांड का वीडियो शेयर किया हुआ था और लिखा था। आदेश जो प्राप्त हुआ था वह पूरा हो गया है।
मुंबई में हुए आतंकी हमले से जोड़ा जा रहा है
इससे पहले शुक्रवार को इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था जिसमें आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार बाइक पर भागते नजर आ रहे थे। इस बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर 2611 है, जिसे मुंबई में हुए आतंकी हमले से जोड़ा जा रहा है।फुटेज में साफ दिख रहा है कि हत्या के बाद बाजार में हड़कंप मच गया था। तुरंत दुकानें बंद कर दी गईं।
उदयपुर हत्या का पाकिस्तान से कनेक्शन 
इस मामले को लेकर एटीएस दावा कर रही है कि उदयपुर हत्या का पाकिस्तान से कनेक्शन है, क्योंकि सूत्रों के हवाले से खबर मिवली है कि गौस मोहम्मद पाकिस्तान में बैठे सलमान हैदर और अबू इब्राहिम के संपर्क में था।वहीं एनआईए ने कहा है कि वारदात को अंजाम देकर आरोपी खौफ पैदा करना चाहता था। इसमें किसी भी तरह का आतंकी कनेक्शन नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।