राजस्थान के जोधपुर से एक डॉक्टर की क्रूरता का मामला सामने आया है। आरोपी डॉक्टर ने एक कुत्ते को गाड़ी से बांधकर लगभग पांच किलोमीटर तक घसीटा। इस दौरान कार के बराबर नहीं दौड़ पाने की वजह से कुत्ते को कई जगह चोट आई। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद डॉक्टर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
जानकरी के मुताबिक, रविवार को जोधपुर के शास्त्री नगर के पॉश इलाके में सर्जन डॉ. रजनीश गालवा अपनी कार के पीछे एक कुत्ते को बांधकर दौड़ा रहे थे। इस दौरान किसी बाइक सवार ने इसका वीडियो बना लिया। और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
Video shows dog tied to car being dragged on road in Jodhpur, case registered
Read @ANI Story | https://t.co/C72TMFsRWT#dog #ViralVideo #Jodhpur #Rajasthan pic.twitter.com/t4D5hscTxw
— ANI Digital (@ani_digital) September 19, 2022
वहीं घटना वाले दिन जब राहगीरों ने ये देखा तो डॉक्टर की गाड़ी को रुकवाकर कुत्ते को छुड़वाया और डॉग होम फाउंडेशन को जानकारी दी। इस दौरान सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने इस हरकत के लिए डॉक्टर को खूब खरीखोटी सुनाई।
वहीं आरोपी डॉ.ने कहा कि यह स्ट्रीट डॉग उनके घर के पास रहता है, इसलिए उसे वहां से हटाने के लिए लेकर जा रहा था। वहीं फाउंडेशन के हितेश ने कहा कि हमने जोधपुर के शास्त्री नगर थाने में मामले की शिकायत की है। थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि डॉक्टर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।