राजस्थान के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आर्मी की भर्ती रैली 5 जनवरी से 14 जनवरी तक चलेगी आपको बता दे कि ये अलवर सहित दौसा और सवाईमाधोपुर जिले के युवाओं के लिए है। जिसके लिए सभी तैयरिया पूरी कर ली गई है।
सेना के चार श्रेणी के विभिन्न पदों पर सैनिक जनरल ड्यूटी, क्लर्क, ट्रेडमैन, टेक्नीशियन की भर्ती की जाएगी। रैली में सबसे अधिक अलवर जिले के 37 हजार 664 युवा भाग लेंगे। जबकि दौसा जिले के 7313 तथा सवाईमाधोपुर जिले के 2778 युवा भाग लेंगे।
अभ्यर्थियों के लिए ठहरने के लिए जगन्नाथ मेला ग्राउंड में टेंट लगा कर व्यवस्था की गई है। भर्ती निदेशक कर्नल मोहनेश सिंह ने बताया कि सेना भर्ती में आने वाले युवा प्रवेशपत्र, आधार कार्ड, सहित सभी मूल दस्तवेजो को लेकर भर्ती स्थल पहुँचे।
भर्ती को देखते हुए शहर के प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे