राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्तीय समावेशन तथा कौशल विकास कार्यक्रमों के संचालन के लिए देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जैसलमेर जिला प्रशासन तथा जैसलमेरवासियों को बधाई दी हैं। श्री गहलोत ने आशा व्यक्त की है कि इस सफलता पर जैसलमेर जिले को केंद्र से मिलने वाली तीन करोड़ रुपये की अतिरिक्त ग्रांट का भी जिला कलक्टर और अन्य प्रभारी अधिकारी जिले के विकास में समुचित उपयोग करेंगे।
गौरतलब है कि नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने जैसलमेर जिले की इस उपलब्धि की जानकारी मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता को पत्र लिखकर दी है। पत्र में उन्होंने बताया कि जनवरी-फरवरी 2019 के दौरान जैसलमेर जिले के अधिकारियों ने लगातार प्रयासरत रहकर वित्तीय समावेशन तथा कौशल विकास कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संचालित किया है। इसके चलते जिले को देशभर में प्रथम स्थान हासिल हुआ है।
उन्होंने राज्य और प्रभारी अधिकारियों के सहयोग से जैसलमेर के विकास की आगामी कार्ययोजना तैयार कर उसे आयोग को भेजने को कहा है।