किशनगढ़ में ‘‘धर्मांतरण’’ का मुद्दा राजस्थान विधानसभा में उठा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

किशनगढ़ में ‘‘धर्मांतरण’’ का मुद्दा राजस्थान विधानसभा में उठा

अजमेर के किशनगढ़ कस्बे में कथित धर्मांतरण का मुद्दा बुधवार को विधानसभा में उठा जहां भाजपा के सदस्यों

अजमेर के किशनगढ़ कस्बे में कथित धर्मांतरण का मुद्दा बुधवार को विधानसभा में उठा जहां भाजपा के सदस्यों ने सरकार से जवाब की मांग करते हुए नारेबाजी की। अजमेर उत्तर से भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि किशनगढ़ के देवडूंगरी इलाके में कुछ लोग 12 से 15 साल के बच्चे-बच्चियों को आर्थिक मदद के नाम पर प्रलोभन देकर धर्मांतरण का दबाव बना रहे हैं। ऐसी ही एक घटना को लेकर कल वहां तनाव हो गया और एक घर पर पत्थर भी फेंके गए। 
देवनानी ने कहा कि अजमेर के अजयनगर, मदार, ब्यावर, लाडपुरा में इस प्रकार सत्संग के नाम पर, पैसे के लालच में धर्मांतरण का काम हो रहा है और सरकार इसको रोके और कार्रवाई करे। उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान धर्मांतरण की फैक्टरी के रूप में चल रहा है। गरीब बच्चों को निशाना बनाया जा रहा है।’’ विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने जब देवनानी से अपनी बात समाप्त करने को कहा तो हंगामा शुरू हुआ। भाजपा के कई विधायक बोलने लगे और सरकार से जवाब देने की मांग की। विधायक मदन दिलावर ने कहा कि यह सामान्य मामला नहीं है। 
हंगामे के बीच अध्यक्ष ने स्वायत्त शासन मंत्री से नगर आयोजना विभाग की अनुदान मांगें रखने को कहा। इस कार्यवाही के बीच भाजपा के विधायक आसन के सामने आ गए और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद अध्यक्ष ने कहा कि विधायक व अन्य सदस्यों ने जो प्रश्न उठाया है उस प्रश्न पर सरकार जानकारी लेकर कल बयान दे। इसके बाद भाजपा विधायक शांत हुए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।