किसानों को ब्लॉक में पूरी बिजली देने के निर्देश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

किसानों को ब्लॉक में पूरी बिजली देने के निर्देश

NULL

जयपुर : राजस्थान के ऊर्जा राज्य मंत्री पुष्पेन्द सिंह ने रबी के सीजन में किसानों को निर्धारित ब्लॉक में पूरी एवं निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। श्री सिंह आज वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए डिस्कॉम अधिकारियों को कहा कि किसानों को दिन में छह घंटे एवं रात में सात घटें के चार ब्लॉक में निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि नए कनेक्शन जारी करने के साथ ही खराब एवं जले ट्रांसफार्मर को निर्धारित अवधि में बदलने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि छीजत कम करने के लिए कटौती नही करें और जो अधिकारी इस तरह की कार्यवाही करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की समीक्षा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि योजना के लक्ष्यों को अगले वर्ष 30 जून तक पूरा कर लिया जाए और अधिकारियों को फील्ड में जाकर इस योजना के तहत हो रहे कार्यों को देखना भी चाहिए कि कार्य सही तरीके से हो रहा है अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि समय पर खराब मीटर बदले जाएं, घरेलू कनेक्शन समय पर जारी हो एवं बिजली सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए, इसके लिए निगम कर्मी समय पर मरम्मत का कार्य करते रहे, जिससे विद्युत दुर्घटनाए नहीं हो।

 वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तीनों डिस्कॉम में मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान के तहत लॉस रिडक्सन प्रोग्राम की समीक्षा के दौरान डिस्कॉम अधिकारियों ने बताया कि गत अक्टूबर के दौरान जयपुर डिस्कॉम में 5.28 प्रतिशत, अजमेर डिस्कॉम में 2.98 प्रतिशत एवं जोधपुर डिस्कॉम में 0.28 प्रतिशत हानि कम हुई है। इस पर श्री सिंह ने कहा कि जोधपुर डिस्कॉम को भी हानि कम करने के लिए प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह अलवर सर्किल गत वर्ष के 130 करोड़ रुपए के घाटे को कम करने के साथ ही वित्तीय रूप से लाभ की स्थिति में आ गया है और धौलपुर सर्किल में 40 प्रतिशत राजस्व निर्धारण में बढोतरी हुई है, उस तरह ही अन्य सर्किलों को भी प्रयास करने चाहिए और मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान के लिए जो सिस्टम धौलपुर में लागू किया गया है वह अन्य सर्किलों में भी लागू तथा उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के प्रयास किये जाने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।