कच्ची बस्तियों को उजाड़ने का मामला अमानवीय, जिम्मेदार लोगों पर हो कार्रवाई : वसुंधरा राजे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कच्ची बस्तियों को उजाड़ने का मामला अमानवीय, जिम्मेदार लोगों पर हो कार्रवाई : वसुंधरा राजे

राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने राज्य सरकार से

राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने राज्य सरकार से जयपुर के विधाधर  नगर क्षेत्र में बरसों से निवास कर रहे लोगों को बेघर करने के मामले में जिम्मेदार लोगों पर जल्दी कार्रवाई करने की मांग की है। राजे ने आज सोशल मीडिया के जरिए आज यह मांग की। उन्होंने सरकार से जिम्मेदार लोगों पर तुरंत कार्रवाई कर बेघर हुए लोगों को संरक्षण प्रदान करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि जयपुर के विद्याधर नगर जोन में कच्ची बस्तियों को उजाड़ने का मामला अमानवीय है। वैश्विक महामारी कोरोना काल में चल रहे जीवन संघर्ष के बीच सरकार द्वारा लाठी के बल पर घुमंतू परिवारों के घरों को उजाड़ने की घटना झकझोर देने वाली है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  सतीश पूनियां ने गत 23 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर परशुराम सर्किल पर बरसों से निवास कर रहे घुमन्तू,अर्ध घुमन्तू एवं सांसी जाति के अनेक परिवारों को स्थाई रूप से बसाये जाने एवं इन परिवारों को खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध कराये जाने की मांग की थी।
 पूनियां ने मुख्यमन्त्री से अनुरोध किया था कि विद्याधर नगर परशुराम सर्किल के पास बरसों से निवास कर रहे घुमन्तू, अर्ध घुमन्तू एवं सांसी जाति के अनके परिवारों को बेघर कर दिया गया है। वर्तमान वैश्विक महामारी कोरोना की विकट परिस्थितियों एवं लॉकडाउन में लागू की गई पाबंदियों के कारण इन परिवारों के समक्ष विकट संकट खड़ा हो गया है। वर्तमान समय में आम इंसान को जीविका का संकट बना हुआ है, ऐसे समय में इन परिवारों को बेघर करने की कार्यवाही समझ से परे है। इस समय राज्य सरकार को बेसहारा लोगों को रहने, खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध करवाकर उनका सहारा बनना चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।