राजस्थान विधानसभा में पूर्व मंत्री और शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर दी श्रंद्धाजलि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान विधानसभा में पूर्व मंत्री और शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर दी श्रंद्धाजलि

NULL

राजस्थान विधानसभा में पूर्व यातायात मंत्री जगमाल सिंह यादव और हिमस्खलन तथा आतंकवादी घटनाओं में शहीद हुये सैनिकों के प्रति शोक व्यक्त करते हुये दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रंद्धाजलि दी गयी ।

विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने आज शून्यकाल शुरू होते ही पूर्व यातायात मंत्री जगमाल सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि तीन बार विधायक रहे श्री यादव ने क्षेत्र में विकास को नयी दिशा दी और प्रदेश की जनता उनके कार्यों को सदैव स्मरण रखेगी।

उन्होंनें जम्मू कश्मीर में हिमस्खलन और आतंकवादी घटनाओं में राजस्थान के सैनिकों के शहीद होने पर सदन की ओर से शोक व्यक्त किया। उन्होंने आतंकवादियों द्वारा की गयी कायरतापूर्ण हरकतों की निंदा की।

श्री मेधवाल ने अपनी और सदन की ओर से भगवान से शोक संतप्त परिजनों का दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।