गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार हुए IIT Baba, Jaipur पुलिस ने दी जमानत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार हुए IIT Baba, Jaipur पुलिस ने दी जमानत

‘गांजा’ रखना एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध है

राजस्थान पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत ‘गांजा’ रखने के आरोप में आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह को गिरफ्तार किया है। लेकिन कुछ देर बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। शिप्रापथ पुलिस स्टेशन के SHO राजेंद्र गोदारा के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि बाबा अभय सिंह एक होटल में ठहरे हुए हैं और शायद आत्महत्या करने की सोच रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची इस दौरान आईआईटी बाबा ने ‘गांजा’ पीने और अपने पास मादक पदार्थ रखने की बात स्वीकार की।

IIT Baba Arrested By Jaipur

एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध

पुलिस के अनुसार आईआईटी बाबा ने कहा कि वह गांजा पीते है, मेरे पास अभी भी गांजा है। बता दें कि ‘गांजा’ रखना एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध है। इसलिए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस ने कम मात्रा होने के कारण हमने उनसे पूछताछ की और फिर जमानत पर रिहा कर दिया। उनके अनुयायियों ने पुलिस को सूचित किया कि वह आत्महत्या करने जा रहे हैं क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पेजों पर कुछ पोस्ट किया था।

कौन है IIT Baba ?

पुलिस ने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें पूछताछ के लिए फिर से बुलाया जाएगा। वहीं आईआईटी बाबा ने कहा कि यह उनका जन्मदिन था और वह बस खुश रहना चाहते थे। बता दें कि अभय सिंह संपन्न महाकुंभ में “आईआईटी बाबा” के रूप में प्रसिद्ध हुए। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में स्नातक किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।