By Election: चुनाव हो तो राजस्थान जैसा! मंत्री बोले-हार गया तो मूंछ मुंडवा लूंगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

By Election: चुनाव हो तो राजस्थान जैसा! मंत्री बोले-हार गया तो मूंछ मुंडवा लूंगा

By Election 2024: कई राज्यों में अभी उपचुनाव होने हैं। इसको लेकर आए दिन नेताओं के नए-नए बयान

Rajasthan By Election : महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ कई राज्यों में उपचुनाव भी हो रहे। राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। यहां चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी नेता एवं मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा है कि मैं गारंटी देना चाहता हूं कि यह चुनाव हम हार नहीं सकते। हार गए तो मूंछ और बाल मुंडाकर यहां खड़ा हो जाऊंगा। यह बयान उन्होंने खींवसर के सदर बाजार चौक में दिया।

जिसने मुझे नीचा दिखवाया, उसे हराना है: खींवसर

मंत्री ने कहा हम चुनाव उसके सामने लड़ रहे हैं, जो हर चुनाव की जीत में हमें अपमानित कर गलियों में से जिंदाबाद के नारे लगवाए। उन्हें चुनाव हराना है। उन्होंने आगे कहा कि मैंने जब यहां से चुनाव लड़ा था खींवसर में पोलिंग बूथ पर 95% वोट मिले थे। आज मैं कहता हूं यह चुनाव अपन सब का और गांव के विकास का है। मैं पहली बार चुनाव जीता और वसुंधरा राजे ने मुझे मंत्री बनाया। मैंने इस क्षेत्र का विकास करवाया।

‘सीनियर पद पर हूं, मेरा ख्याल करें’

खींवसर ने यह भी कहा कि मेरा कैबिनेट मंत्री का पद है। सीनियर पद पर हूं, इसलिए मेरा ख्याल करें और मुझे वोट दें। हमारी पार्टी के कारण आप तक नहर का पानी पहुंचा। इस दौरान मंच पर बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा, और बीजपी प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा भी मौजूद रहीं।

कल होगा मतदान

प्रदेश की सात सीटों पर कल (13 नवंबर) वोटिंग होनी है। सीटों में खींवसर, देवली-उनियारा, दौसा, झुंझुनूं, रामगढ़, सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीटें शामिल हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।