मूंछ नहीं तो कुछ नहीं ... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मूंछ नहीं तो कुछ नहीं …

NULL

आज हम आपको आपको बताने जा रहे है एक ऐसे आदमी के बारे में , जिसके मूंछें देख आप रह जाएंगे दंग , जी हाँ , वैसे तो अपने बहुत मूंछें देखी होगी और रखी भी होगी , आज के फैशन के दौर हर कोई नई नई स्टाइल की मूछें रखता है लेकिन मूंछें का साइज छोटा ही रहता है। पर हम जिस आदमी के बारे में बता रहे है वो सबसे अलग है। जिसकी मूछें देख हर कोई हैरान है। तो चलिए जानते है इस इनके बारे में…

Mustache

आपको बता दे की राजस्थान के विभिन्न अंचलों से आए लोक कलाकारों के नृत्य के बीच जब दुनिया में सबसे लम्बी मूंछों का खिताब प्राप्त कलाकार रामसिंह चाैहान ने जब अपनी लगभग 21 फीट लम्बी मूछें लहराईं तो यूआईटी आॅडिटोरियम दर्शकों की तालियों से गूंज उठा। मौका था भरतपुर के 285वें स्थापना दिवस का। भरतपुर स्थापना दिवस पर पर्यटन विभाग की ओर से यूआईटी आॅडिटोरियम में सांस्कृतिक संध्या का आयेाजन किया गया। इसमें राजस्थान के विभिन्न अंचलों से आए लोक कलाकारों ने प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।

Ram Singh Chauhan mustache

लोक कलाकारों के नृत्य गानों के बीच जब सबसे लम्बी मूंछों के धनी कलाकार रामसिंह चाैहान ने अपनी 19 फुट लंबी मूंछें खोली तो आॅडिटोरियम मौजूद हरेक व्यक्ति उनकी मूंछों का कायल हो गया।

Ram Singh Chauhan mustache

स्वामी हरी चेतन्यपुरी के सानिध्य और जिला एवं नगर निगम के आयुक्त शिवचरण मीणा, कलेक्टर डाॅ. एन के गुप्ता के आतिथ्य में सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत बृज लोक कला मण्डल डीग के कलाकारों की गणेश जी एवं बृज वंदना से हुई।

Ram Singh Chauhan mustache

होली के रंग मूंछों के संग कार्यक्रम में मोरचंग पर रामसिंह चौहान की लोकधुनों तथा होलिया में उडे रे गुलाल से होली का रंग छा गया।

Ram Singh Chauhan mustache

आपको बता दे कि अपनी लम्बी मूंछों के कारण मशहूर ठाकुर राम सिंह जहां खड़े हो जाते हैं लोगों की भीड़ लग जाती है | ठाकुर राम सिंह ने बताया कि वे राजपूत हैं और ये मूंछ उनकी आन-बान और शान का प्रतीक है। उनकी इच्छा अपना नाम लिम्का बुक आफ रिकार्ड में दर्ज कराने की है। वे इसके लिए प्रयास भी कर चुके हैं।

Limca Book of Records

राम सिंह ने बताया कि उन्होंने लिम्का बुक आफ रिकार्ड के लिए दो बार अप्लाई किया लेकिन अभी तक कोई परिणाम नहीं आया है। उन्होने पुनः तीसरी बार रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए अप्लाई किया है।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।