शरद यादव के बयान पर बोली वसुंधरा राजे - मैं अपमानित महसूस कर रही हूं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शरद यादव के बयान पर बोली वसुंधरा राजे – मैं अपमानित महसूस कर रही हूं

शरद यादव के बयान पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को पलटवार कर कहा है कि

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव द्वारा दिए गए बयान पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को पलटवार किया है। बता दें कि राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीट पर आज वोट डाले जा रहे हैं। इस दौरान झालरापाटन में वोट डालने पहुंचीं वसुंधरा ने कहा कि शरद यादव ने जो कहा है वह महिलाओं का अपमान है।

Vasundhara Raje

वसुंधरा राजे ने कहा कि मैं अपमानित महसूस कर रही है और ये मेरा नहीं, सभी महिलाओं का अपमान है। आज युवा शरद जी जैसे नेताओं को फॉलो करता है। मुझे उन जैसे वरिष्ठ नेताओं से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी। मैं खुदको लेकर दिए गए इस बयान से काफी अपमानित महसूस कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग ऐसे बयान को लेकर कड़ी कार्रवाई करेगा और एक उदाहरण पेश करेगा। इसके अलावा चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि वह हमने पांच साल विकास करने का काम किया है, हमें पूरी उम्मीद है कि राज्य में हमें बहुमत मिलेगा।

विधानसभा चुनाव : राजस्थान में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू

शरद यादव ने क्या कहा था ? 

SHARAD YADAV

बता दें कि राजस्थान के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एक रैली में पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर एक विवादित टिप्पणी की थी। अलवर में शरद यादव ने कहा-वसुंधरा को आराम दो, बहुत थक गई हैं, बहुत मोटी हो गई हैं, पहले पतली थी। हमारे मध्य प्रदेश की बेटी है।

बाद में शरद ने दी सफाई

इस पूरे मामले का तूल पकड़ने के बाद शरद यादव ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि यह सब उन्होंने मजाक के रूप में कहा। उनके (वसुंधरा राजे) साथ मेरे पुराने संबंध हैं। यह किसी भी तरह अपमानजनक नहीं था। मुझे उन्हें चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। जब मैं उनसे मिला था, तब भी मैंने उनसे कहा था कि आपका वजन बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।