राजस्थान में पड़ रही है कड़ाके की ठंड ,पारा पहुंचा 3 डिग्री सेल्सियस पर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान में पड़ रही है कड़ाके की ठंड ,पारा पहुंचा 3 डिग्री सेल्सियस पर

NULL

मौसम का तेजी से बदल रहा है। प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरु हो गया है। उत्तरी राजस्थान में हालात बाकि राज्य की तुलना में बेहद खराब होते जा रहे हैं। जयपुर समेत अन्य जिलों में भी पारा तेजी से गिर रहा है।  राजस्थान के कई हिस्सों में कल के मुकाबले न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सैल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह :8.30 बजे: सीकर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सै, माउंट आबू में 3.4, चूरू में 4.1, चिथौडगढ़ में 6.2,वनस्थली में 6.9, अलवर में 7, पिलानी में 7.5,श्रीगंगानगर में 7.8, जालौर में 8, अजमेर में 9.3, सवाईमाधोपुर में 9.5, ऐरनपुरा रोड में 9.6, फलौदी में 10, जयपुर में 10.3, बूंदी और डबोक में 10.4-10.4, जोधपुर में 10.7, बीकानेर में 10.7, जैसलमेर में 12 और बाडमेर में 12.3 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया।

विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान अलवर, सीकर, चूरू और श्रीगंगानगर में पाला पड़ने की आशंका जताई है।

वही , मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के कुछ जिलों में आने वाले अड़तालीस घंटों में पाला पड़ सकता है और फसलों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसे देखते हुए किसानों ने भी फसलों की सार संभाल करना शुरु कर दिया है। प्रदेश भर में वर्तमान में रबी की फसलों की खेती जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।