मंत्री पद से बर्खास्त गुढ़ा खोलेंगे 'लाल डायरी' के राज, जानिए क्या है इस डायरी में खास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मंत्री पद से बर्खास्त गुढ़ा खोलेंगे ‘लाल डायरी’ के राज, जानिए क्या है इस डायरी में खास

राजस्थान की सरकार ने शुक्रवार को अपने राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को बर्खास्त कर दिया। बताया जा

राजस्थान की सरकार ने शुक्रवार को अपने राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को बर्खास्त कर दिया। बताया जा रहा है कि गवर्नर हाउस के मुताबिक, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मंत्री को उसके पद से हटाने की मांग की थी। जिसके बाद राज्यपाल ने सीएम की अनुशंसा को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया। राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने घोषणा की है कि वह सोमवार को राज्य विधानसभा में ‘लाल डायरी’ का रहस्य उजागर करेंगे। हालांकि मंत्री पद से बर्खास्त होने के बाद गुढ़ा ने रविवार से ही लाल डायरी को लेकर चर्चा में हैं। गुढ़ा ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा और कहा, ”अगर मैं उस दिन वहां नहीं होता, तो आप सीएम पद पर नहीं, बल्कि जेल में होते।” इतना ही नहीं गुढ़ा ने मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि उन्होंने अपने बेटे के जन्मदिन पर कहा था कि ‘अगर राजेंद्र गुढ़ा नहीं होते, तो मैं सीएम नहीं होता।’ 
महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है – राजेंद्र सिंह
रविवार को झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी गांव के बामलास में शिलान्यास समारोह में गुढ़ा ने कहा की मुख्यमंत्री जी, उस दिन आपने ही कहा था कि सब कुछ मेरे हाथ में है। अगर उस दिन राजेंद्र गुढ़ा नौवीं मंजिल पर जाकर 150 CRPF  जवानों के बीच गेट तोड़कर लाल डायरी नहीं निकालते, तो आज आप जेल में होते। अपनी निराशा होते हुए गुढ़ा ने सीएम से पूछा, मैंने क्या कहा, मैंने तो सिर्फ इतना कहा कि राजस्थान में महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है। आपने ही तो मुझे विधानसभा में भेजा, ताकि मैं सच बोल सकूं। राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा, हमारी बहनों-बेटियों ने मुझे वोट देकर विधानसभा में भेजा है। उन्होंने महिलाओं की ओर इशारा करते हुए कहा, मैं आपके वोट से ही विधानसभा पहुंचा हूं। मैं जनता का प्रतिनिधि हूं। मैं मरते दम तक पूरी ताकत से जनता के लिए लड़ता रहूंगा। 
कांग्रेस के पास बहुमत नहीं था – राजेंद्र सिंह
पूर्व मंत्री ने कहा, हमने वर्ष 2008 और 2018 में रेगिस्तानी राज्य में कांग्रेस सरकार बनाने में मदद की। कांग्रेस के पास बहुमत नहीं था। हमने दूसरी पार्टी के विधायकों को कांग्रेस में लाकर उन्हें सत्ता में आने में मदद की। बसपा के पूर्व विधायक गुढ़ा 2008 में छह बसपा विधायकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए थे और राजस्थान में सरकार बनाने में मदद की थी। 2013 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद वह वापस बसपा में चले गए। गुढ़ा ने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। हालांकि, इस बार भी उन्होंने पार्टी छोड़ दी और पांच विधायकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। गुढ़ा ने कहा, आरपीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कहते हैं कि राजेंद्र गुढ़ा बीजेपी से जुड़े हुए हैं। मैं कहता हूं कि अगर वसुंधरा और गहलोत मिलते हैं, तो कोई समस्या नहीं है, लेकिन जब बीजेपी सांसद नरेंद्र खीचड़ और मैं यहां बैठते हैं, तो समस्या होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।