GST विरोध : कपड़ा कारोबारियों ने किया बंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

GST विरोध : कपड़ा कारोबारियों ने किया बंद

NULL

जयपुर : राजस्थान में कपड़ा कारोबारियों ने GST का विरोध जताया है कपड़े पर प्रस्तावित GST के विरोध में राजस्थान कपडा GST संघर्ष समिति के आह्वान पर आज राजस्थान में कपडा कारोबारियों ने अपने कारोबार बंद रखकर GST का विरोध किया।

GST 1राजस्थान कपडा GST संघर्ष समिति के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने कपडे पर GST लागू किया तो राजस्थान भर के कपडा कारोबारी 1 July से अनिश्चितकालीन बंद पर चले जायेंगे।

gst protest1उन्होंने बताया कि कपडा व्यापारियों ने कपडे पर प्रस्तावित GST के लागू करने के विरोध में एक दिन का क्रमिक बंद रखा, व्यापारी पदाधिकारी केन्द्रीय कपडा मंत्री और केन्द्रीय विथ मंत्री से मिलने के लिए दिल्ली भी गये लेकिन मिलने का समय नहीं दिया गया।

gst14प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने कपडे पर GST लागू की तो प्रदेश के कपडा व्यापारी 1 जुलाई से अनिश्चितकालीन बंद पर चले जायेंगे। उन्होंने कहा कि आज से शुरू हुए 4 दिन के बंद के आह्वान के प्रथम दिन प्रदेश के सभी कपडा कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।

gst rajashtan

Source

इधर, राजस्थान के मार्बल कारोबारियों ने भी संगमरमर पर प्रस्तावित जीएसटी को लेकर एक जुलाई से अनिश्चितकालीन हडताल पर जाने का निर्णय लिया है।

उदयपुर मार्बल एसोसिएशन कि अध्यक्ष तेजेन्द्र सिंह रोबिन ने यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रस्तावित GST Slab से मार्बल कारोबार पर प्रतिकूल असर पडा। सरकार ने यदि  GST Slab में बदलाव नहीं किया तो आगामी 1 July से सभी व्यापारी बेमियादी हडताल पर चले जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।