गोविंद सिंह ने साधा निशाना, कहा- राजस्थान के मुख्यमंत्री के फोन दिल्ली वाले सुनते हैं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गोविंद सिंह ने साधा निशाना, कहा- राजस्थान के मुख्यमंत्री के फोन दिल्ली वाले सुनते हैं

कांग्रेस अध्यक्ष ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा

कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा और कहा कि र हमारे मुख्यमंत्री और मंत्री ही यह कहने लग जाएं कि मुझसे डायरेक्ट फोन पर बात मत किया करो, मेरा फोन दिल्ली वाले सुनते हैं। भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “बीजेपी के नेताओं को इस बात का डर है कि कब दिल्ली से किसकी पर्ची बदल जाए।

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को राज्य की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों के फोन “दिल्ली वाले” सुन रहे हैं। गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनके मंत्रियों पर तीखा हमला करते हुए कहा, “अगर हमारे मुख्यमंत्री और मंत्री ही यह कहने लग जाएं कि मुझसे डायरेक्ट फोन पर बात मत किया करो, मेरा फोन दिल्ली वाले सुनते हैं, आप समझ सकते हैं कि प्रदेश का क्या हाल होगा? कांग्रेस वॉर रूम में मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा, “मुख्यमंत्री और मंत्रियों के फोन दिल्ली वाले सुन रहे हैं। लोग आकर बताते हैं कि मुख्यमंत्री और मंत्री ऐसा कहते हैं कि आप सीधे फोन मत किया करो, आप समझा करो, सीधे फोन मत किया करो, ऊपर तक बातें जाती हैं। क्या राजस्थान में अदृश्य शक्तियां काम कर रही हैं?”

भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “बीजेपी के नेताओं को इस बात का डर है कि कब दिल्ली से किसकी पर्ची बदल जाए। इसके अलावा डोटासरा ने साल 2018 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आने का क्रेडिट सचिन पायलट को दिया। उन्होंने दावा किया, “पायलट के समय कांग्रेस का संगठन मजबूत था, इसलिए सरकार बनी। हमारे समय भी संगठन मजबूत है और हम इसे और मजबूत करने में जुटे हुए हैं।”

राजस्थान के परिक्षेत्र में जातिगत जनगणना स्वागत योग्य कदम : Jogaram Patel

वहीं, नकली खाद भंडारों पर कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की ओर से छापे मारे जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “किरोड़ी लाल मीणा छापे मार रहे हैं, लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि नकली खाद कहां-कहां पर गई है? कोऑपरेटिव डिपार्टमेंट के जरिए कितने किसानों तक नकली खाद पहुंची है और उससे किसानों का कितना नुकसान हुआ है? फसल कितनी बर्बाद होगी? अगर इस पर मंत्री जवाबदेही तय करते हैं तो मान लेंगे कि यह सरकार किसानों की हितेषी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।