खेलों के विकास के लिए सरकार संकल्पबद्ध : नंदलाल मीणा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खेलों के विकास के लिए सरकार संकल्पबद्ध : नंदलाल मीणा

NULL

जयपुर : राजस्थान के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नंदलाल मीणा ने कहा है कि राज्य सरकार खेलों एवं खिलाडिय़ों के विकास के लिए संकल्पबद्ध है और इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। श्री मीणा आज प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय स्थित राउमावि हॉकी ग्राउंड में संपन्न हुई माध्यमिक शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय विद्यालयी छात्र (17 वर्ष) हॉकी प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि जनजाति क्षेत्र में खेल सुविधाओं के विकास के लिए जबरदस्त प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई सुविधाओं और संसाधनों का लाभ प्रतिभावान विद्यार्थियों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनजाति क्षेत्रीय विकास (टीएडी) क्षेत्र में खेलों, स्कूलों एवं छात्रावासों के विकास एवं सुविधा विस्तार के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं तथा भविष्य में भी किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जाएगी। इस दौरान 62वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम रही अलवर, द्वितीय रही जयपुर एकेडमी तथा तृतीय हनुमानगढ़ के खिलाडिय़ों को ट्रॉफी, पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।