लड़कियों की शादी के लिए दी जाएगी आर्थिक सहायता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लड़कियों की शादी के लिए दी जाएगी आर्थिक सहायता

NULL

जयपुर : राजस्थान में कन्याओं के शादी के आर्थिक सहायता दी जाएगी जी हाँ, राजस्थान में जो आर्थिक रूप से पिछड़े हुए है जो अपनी लड़कियों का शादी नहीं कर पाते है जिसका कारण पैसे होते है उनके लिए राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सहयोग एवं उपहार योजना के तहत साल  2016-17 के दौरान आठ हजार 425 विधवा, BPL आस्था कार्डधारियों की कन्याओं की शादियों के लिए 12 करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता देकर राहत पहुंचाई है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी का कहना है कि पात्र अनुसूचित जाति परिवारों की 2 हजार 604 कन्याओं की शादी के लिए 3 करोड़ 49 लाख 15 हजार, अनुसूचित जनजाति परिवारों की लिए एक हजार 290 कन्याओं हेतु एक करोड़ 87 लाख 7 हजार रुपये एवं सामान्य वर्ग की 4 हजार 531 कन्याओं की शादियों के लिए 6 करोड़ 67 लाख 25 हजार का अनुदान देकर राहत पहुंचाई है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने भी बताया कि साल 2017-18 की बजट घोषणा में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने  कन्याओं के विवाह के लिए  दी जाने वाली राशि में बढ़ोत्तरी की है।

उन्होंने कहा कि एक अप्रैल 2017 से 18 साल या अधिक उम्र की कन्या की शादी के लिए दी जाने वाली राशि को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार, दसवीं पास कन्या की शादी लिए 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार एवं स्नातक कन्या की शादी के लिए 20 हजार से बढ़ाकर 40 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है। यह आर्थिक मदद दो पुत्रियों के विवाह पर दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।