कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार से कहा कि जो सुझाव कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिए है, उन्हें सरकार परीक्षण कराकर जल्द से जल्द लागू करे। गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर आने से पहले राहुल गांधी ने व्हाइट पेपर जारी कर जो सुझाव केंद्र सरकार को दिए है, उन्हें मोदी सरकार को बिना ज्यादा वक्त गंवाए लागू कर देना चाहिए। ताकि तीसरी लहर के खतरे से कम से कम नुकसान हो।
उन्होंने कहा कि पूर्व में भी राहुल गांधी ने केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिन्हें समय रहते नहीं माना गया, जिसका खामियाजा देश को भुगतना पड़। उल्लेखनीय है कि गांधी ने कोरोना पर व्हाइट पेपर जारी कर इसकी दूसरी लहर में जो गलती हुई उसे ठीक करने, तीसरी लहर के मद्देनजर ऑक्सीजन, अस्पताल, बेड, दवा की तैयारी पहले ही करने सहित अन्य सुझाव केन्द्र सरकार को दिए।
भारत में कोविड-19 का कहर जारी है। रोजाना संक्रमितों के मामलों की पुष्टि हो रही है और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी भी रही है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 42,640 मामलों की पुष्टि हुई है और 1167 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,99,77,861 हुई और मौत का आंकड़ा 3,89,302 हो गया है। भारत में 91 दिनों बाद कोरोना के नए मामले 50,000 से कम रिपोर्ट हुईं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.56 प्रतिशत है।
रिकवरी रेट बढ़कर 96.36 प्रतिशत हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 81,839 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,89,26,038 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,62,521 है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 28,87,66,201 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 86,16,373 ऐसे लोग शामिल हैं जिन्हें पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है।