करौली हिंसा पर गहलोत का पलटवार, बोले- BJP शासित राज्यों में भड़की हिंसा, राजस्थान को लेकर दी चेतावनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करौली हिंसा पर गहलोत का पलटवार, बोले- BJP शासित राज्यों में भड़की हिंसा, राजस्थान को लेकर दी चेतावनी

बेंगलुरु दक्षिण से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद तेजस्वी सूर्या और पार्टी के राजस्थान प्रमुख सतीश पूनिया समेत

बेंगलुरु दक्षिण से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद तेजस्वी सूर्या और पार्टी के राजस्थान प्रमुख सतीश पूनिया समेत कई नेताओं को बुधवार को हिंसा प्रभावित करौली जाने से रोक दिया गया था। वह मांग करते रहे कि उन्हें पीड़ितों से मिलने दिया जाए तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल भाजपा ने 2 अप्रैल को हुई हिंसा को लेकर मोर्चा खोल रखा है और न्याय यात्रा का ऐलान किया है, इस हिंसा में 30 से अधिक लोग घायल हुए है। इस पर अब भाजपा को जवाब देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सामने आये हैं, उन्होंने भाजपा के आरोपों का करारा जवाब दिया है। 
अशोक गहलोत ने किया BJP पर पलटवार 
अशोक गहलोत ने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है रामनवमी के अवसर पर उन्ही राज्यों में हिंसा फैली है और सांप्रदायिक दंगे भड़के हैं। सीएम गहलोत ने दावा करते हुए कहा कि राजस्थान में सभी समुदायों के लोगों ने एकजुटता और शांति से रामनवमी मनाई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि राजस्थान में किसी ने कुछ किया तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि रामनवमी के जुलूस का हिंदू, मुस्लिम, सिख समेत हर धर्म और वर्ग के लोगों ने स्वागत किया। बीजेपी को राजस्थान के लोगों की एकता और सौहार्दपूर्ण माहौल से ही परेशानी है। अशोक गहलोत ने कहा कि ये (बीजेपी के नेता) अफसोस कर रहे हैं कि प्रदेश में रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से कैसे मन गया। 

BJP नेता प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल बनाने की कर रहे कोशिश 
गहलोत ने आगे कहा कि भाजपा के नेतागण लगातार प्रयास कर रहे हैं कि कैसे प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल बनाया जाए। इसलिए कभी ये करौली में जाकर भ्रामक बातें करते हैं तो कभी राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपते हैं जिससे तनाव बना रहे। उन्होंने कहा, प्रदेश सरकार ने प्रशासन को चाक चौबंद रहने के निर्देश दिए हैं जिससे कोई भी अप्रिय घटना ना हो सके। कोई भी व्यक्ति यदि राजस्थान की शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी चाहे वो किसी भी पार्टी या वर्ग से संबंध रखता हो।
वसुंधरा राजे ने कल किया था करौली का दौरा
वहीं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को सांप्रदायिक हिंसा प्रभावित करौली का दौरा किया, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की और भाजपा पर उंगली उठाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा। उन्होंने जिला पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि लोगों के साथ हुए “अन्याय” को भुलाया नहीं जा सकेगा। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा, “यह एक गंभीर चूक और साजिश है। 2 अप्रैल की हिंसा पुलिस और राज्य सरकार की पूरी तरह से विफलता है।” 
पूर्व सीएम ने कही यह बात 
उन्होंने कहा, “10 दिनों के बाद भी आप दोषियों को नहीं उठा रहे हैं,” उन्होंने कहा कि जो लोग पथराव में शामिल थे और जिन्हें लक्षित किया गया था और जिन्हें संघर्ष में घायल कर दिया गया था, उन पर कानून की समान धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। घायलों और उनके परिवारों से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री गहलोत कहते हैं कि भाजपा के शीर्ष नेता जिम्मेदार हैं जबकि सच्चाई यह है कि कांग्रेस ने यह आग करौली में शुरू की है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।