राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट गुट के बीच तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब सचिन पायलट द्वारा दिए गए बयानों के बाद गहलोत गुट के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पायलट पर निशाना साधते हुए बड़ा आरोप लगा दिया है। मंत्री ने कहा कि हर किसी को अपने सीनियर का सम्मान करना आना चाहिए। गहलोत बनने में 50 साल लगते हैं।
मंत्री ने पायलट पर साधा निशाना
एक रिपोर्ट के अनुसार मंत्री ने कहा, ‘गहलोत जैसा बनने में 50 साल लगते है। वो उम्र और अनुभव में काफी वरिष्ठ है। राजनीति में कौन कब क्या बोल रहा है। यह उसका निजी विचार है। लेकिन सीनियर का सम्मान होना चाहिए। मंत्री का ये बयान तब आया है, जब अभी कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ की थी। जिसपर सचिन पायलट ने चुटकी लेते हुए गहलोत पर निशाना साधा था। इतना ही नहीं इस पर सचिन पायलट ने भी अपनी शंका जाहिर की थी। पायलट ने कहा, “प्रधानमंत्री जी ने इसी तरह सदन में गुलाम नबी आजाद की तारीफ की थी और उसके बाद का घटनाक्रम हम सबने देखा है। लिहाजा हमें इस घटनाक्रम को हल्के में नहीं लेना चाहिए।”
पायलट ने दिया था बड़ा बयान
बता दें, पायलट ने आगे ये भी कहा था कि अब समय आ गया है कि कांग्रेस राजस्थान में राजनीतिक अनिर्णय की स्थिति को समाप्त करे। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बड़ाई किए जाने पर कटाक्ष करते हुए इसे ‘रोचक घटनाक्रम’ बताया और कहा कि इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। पायलट ने कहा, “जहां तक अनुशासनहीनता के खिलाफ कार्रवाई का सवाल है तो यह मल्लिकार्जुन खड़गे, अजय माकन, केसी वेणुगोपाल जी के पूरे संज्ञान में है। उस पर भी जल्द कार्रवाई होगी।” उन्होंने कहा, “राजस्थान में यह जो अनिर्णय का माहौल बना हुआ है, मुझे लगता है कि उसे भी समाप्त करने का समय आ गया है और पार्टी इस दिशा में बहुत जल्द कार्रवाई करेगी।”