राजस्थान में 500 रुपये में मिलेगा Gas Cylinder, राहुल ने घोषणा करते हुए PM मोदी पर साधा निशाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान में 500 रुपये में मिलेगा Gas cylinder, राहुल ने घोषणा करते हुए PM मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि राजस्थान में उनकी पार्टी की सरकार ने

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि राजस्थान में उनकी पार्टी की सरकार ने 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने की घोषणा की है और अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी ‘महंगाई से त्रस्त’ जनता की सेवा करनी चाहिए। इन दिनों ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाल रहे राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का राजस्थान की कांग्रेस सरकार का बड़ा ऐलान। यह केंद्र सरकार कीमतों के मुकाबले आधे से भी कम है।
गरीबो को 500 रुपये में उपलब्ध कराया जएगा गैस सिलेंडर
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी, ‘मित्रों’ को मेवा खिलाना बंद कीजिए, महंगाई से त्रस्त जनता की सेवा कीजिए। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गत सोमवार को घोषणा की थी कि उनकी सरकार महंगाई की मार झेल रहे गरीब परिवारों को रसोई गैस का सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध करवाएगी। गहलोत ने कहा था कि सरकार इस बारे में लाभान्वितों की श्रेणी का अध्ययन करवाकर इसे नए वित्त वर्ष यानी एक अप्रैल से लागू करेगी।
बदरपुर बॉर्डर आने पर यात्रा का किया जाएगा स्वागत 
आपको बता दें, देशभर में चल रही भारत जोड़ो यात्रा अब जल्द ही दिल्ली में प्रवेश करने वाली है। 24 दिसंबर को हरियाणा के रास्ते से दिल्ली में प्रवेश करेगी। बदरपुर बॉर्डर आने पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा। बता दें कि बदरपुर मेट्रो से शुरू होकर यात्रा आश्रम चौक, इंडिया गेट और ITO होते हुए लाल किला पहुंचेगी। सभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी राजघाट जाएंगे। राजघाट के बाद शांति वन, शक्ति स्थल, वीर भूमि भी राहुल गांधी पहुंचेंगे। 
भारत जोड़ो यात्रा को थोड़े समय के लिए विराम दिया जाएगा। 3 जनवरी से दोबारा भारत जोड़ो यात्रा शुरू हो जाएगी।  इसी बीच अनिल चौधरी ने दावा किया की यात्रा के दौरान राहुल गांधी को लोगों से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देश भर में लोगों को एकजुट कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।